×

ICMR ने जारी किया डेटा, देश में अब तक इतने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तक 5 हजार से ज्यादा हो गया है। पिछले 24 घंटे में 700 अधिक नए मामले सामने आए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 9 April 2020 3:38 AM GMT
ICMR ने जारी किया डेटा, देश में अब तक इतने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तक 5 हजार से ज्यादा हो गया है। पिछले 24 घंटे में 700 अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों देखते हुए कई लोगों का सवाल उठा रहे हैं कि अब तक पूरे भारत में किसने लोगों के टेस्ट किए गए हैं? इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने इसकी जानकारी दी है।

आईसीएमआर ने बताया कि भारत में 8 अप्रैल तक 1 लाख 27 हजार 919 लोगों को टेस्ट किया जा चुका है। इसमें से 5114 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार को देश के अलग-अलग टेस्टिंग लैब में 13,143 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 320 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। भारत में अब तक 118 टेस्टिंग लैब में कोरोना की जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें...भारत में 5 हजार से अधिक कोरोना केस, इस मामले में अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान को छोड़ा पीछे

देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 734 हो चुकी है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है, लेकिन 411 मरीज कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में मरीजों की संख्या 714 हो चुकी है, जबकि 45 की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें...यूपी के इस शहर से तब्लीगियों को लेकर बड़ी खबर, इलाके में फैली दहशत

दिल्ली में कोरोना से 669 से अधिक लोग संक्रमित हैं, दिल्ली में अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से 370 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, मध्य प्रदेश में 341 लोग कोरोना संक्रमित हैं, तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 690 मामले सामने आ चुके हैं, तेलंगाना में 427 लोग संक्रमित हैं, केरल में 336 कोरोना संक्रमित हैं, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 99 केस सामने आ चुके हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story