×

मासूमों को ट्रैक्टर से कुचला: जरा भी दया नहीं आई इस हैवान को, हत्या से दहल उठे लोग

आरोपी शनिवार को ट्रैक्टर से कुंवर सिंह के घर पहुंचे। इसके बाद वे राजेंद्र सिंह और कुंवर को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर अपने घर ले आए, जहां उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई की। पिता को बचाने के लिए जब 12 वर्षीय बेटा आगे आया तो उसकी भी पिटाई की। 

Newstrack
Published on: 29 Nov 2020 2:34 PM IST
मासूमों को ट्रैक्टर से कुचला: जरा भी दया नहीं आई इस हैवान को, हत्या से दहल उठे लोग
X
मासूमों को ट्रैक्टर से कुचला: जरा भी दया नहीं आई इस हैवान को, हत्या से दहल उठे लोग

भोपाल: जमीन के विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या की गयी है। यह घटना मध्यप्रदेश के सिवनी मालवा क्षेत्र के आयपा गांव की है जहां जमीन विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने हत्या को अंजाम दिया है। हत्यारों ने 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों मार डाला।

मां के सामने ही बेटों व पोते को ट्रैक्टर से कुचला

आरोपियों ने उनकी मां के सामने ही बेटों व पोते को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद चार आरोपियों ने ट्रैक्टर से जाकर थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।

ये भी देखें: मिला हीरों का खजाना: पूरे गाँव में मच गई भगदड़, खोदे गए पूरे के पूरे पहाड़

जमीन को लेकर दोनों पक्षों में था विवाद

आयपा गांव में रहने वाले कुंवर सिंह और राजेंद्र सिंह ने आरोपी अनवर यदुवंशी के घर के पास जमीन खरीदी थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था। अनवर यदुवंशी और कुंवर सिंह आपस में चचेरे भाई थे। हाल ही में पुलिस ने आरोपियों को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों को शक था कि कुंवर और राजेंद्र ने ही पुलिस से मुखबरी की है।

ट्रैक्टर के पीछे बांधकर अपने घर ले आए

आरोपी शनिवार को ट्रैक्टर से कुंवर सिंह के घर पहुंचे। इसके बाद वे राजेंद्र सिंह और कुंवर को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर अपने घर ले आए, जहां उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई की। पिता को बचाने के लिए जब 12 वर्षीय बेटा आगे आया तो उसकी भी पिटाई की।

ये भी देखें: अमित शाह की एंट्री: हैदराबाद में निकाय चुनाव, बीजेपी के ये दिग्गज हैं मैदान में

पुलिस ने बताया कि जब राजेंद्र और कुंवर सिंह की मां को घटना की जानकारी मिली तो, वह वहां पहुंची। आरोपियों ने मां की नजरों के सामने ही उसके पोते और दो बेटों को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story