×

भारत में 312 मौतेंः एक दिन का आंकड़ा इतना खतरनाक, अब बेलगाम हुआ कोरोना

साल 2021 में पहली बार कोविड 19 केस का जो आकड़ा सामने आया है, वो बेहद खतरनाक है। कोरोना की चपेट में आकर होने वाली मौतों की संख्या भी घातक है।

Shivani
Published on: 28 March 2021 12:59 PM GMT
भारत में 312 मौतेंः एक दिन का आंकड़ा इतना खतरनाक, अब बेलगाम हुआ कोरोना
X

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर अगर आप अभी भी बेफ़िक हैं और वैक्सीन आ जाने से महामारी न होने की गलतफहमी में हैं तो सतर्क हो जाएँ। साल 2021 में पहली बार कोविड 19 केस का जो आकड़ा सामने आया है, वो बेहद खतरनाक है। कोरोना की चपेट में आकर होने वाली मौतों की संख्या भी घातक है। वैक्सीन ज्यादा जरुरी सावधानी बरतना है, वो भी ऐसे समय में जब एक दिन बार होली का पर्व है।

24 घंटों में 62,714 नए कोरोना मामले, 312 संक्रमितों की मौत

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों का जो ताजा आंकड़ा जारी किया है, उसके तहत पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं। ये इस साल का सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या का मामला है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक दिन में 312 से ज्यादा कोविड मौतें दर्ज की गयीं।

ये भी पढ़ेँ- कोरोना का कहर: आईपीएल पर भी मंडराया खतरा, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मामले

ताजा कोरोना आंकड़ों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,19,71,624 हो गयी है, वहीं कोविड मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 1,61,552 हो गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का ये आंकड़ा केवल इस साल नहीं बल्कि साल 2020 16 अक्टूबर के बाद का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं करीब तीन महीने में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी।

corona virus in india

देश में फ़िलहाल 4,86,310 संक्रमितों का इलाज जारी है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.58 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 1,13,23,762 लोग उबर चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है।

भोपाल में लाॅकडाउन, तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद संडे को लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन और होली के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का तैनात है। 200 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट पर 3000 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं। कंटेनमेंट इलाकों और घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन और सर्विलांस सिस्टम से आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ेँ- नहीं चेते तो लखनऊ में होगा कोरोना विस्फोट, यूपी में पहले नंबर पर

IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर में कोरोना विस्फोट

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में दो बड़े शिक्षण संस्थान आ गए हैं। IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर में छात्र और शिक्षक बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, आईआईएम अहमदाबाद में 40 संक्रमित मिले हैं तो वहीं IIT गांधीनगर में 25 संक्रमित हैं। छात्र एवं शिक्षक समेत 65 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Shivani

Shivani

Next Story