TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से मचा हड़कंप: अब एंट्री हुई महामारी के नए वेरिएंट की, सरकार की बढ़ी चिंता

अब तक देश में करीब 87 लाख से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं। यूपी, गुजरात, गोवा समेत आठ राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों में से 60 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है।

Shreya
Published on: 16 Feb 2021 6:06 PM IST
कोरोना से मचा हड़कंप: अब एंट्री हुई महामारी के नए वेरिएंट की, सरकार की बढ़ी चिंता
X
कोरोना से मचा हड़कंप: अब एंट्री हुई महामारी के नए वेरिएंट की, सरकार की बढ़ी चिंता

नई दिल्ली: भारत में धीरे धीरे कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। लेकिन इस बीच एक चिंता करने वाली बात सामने आई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका से देश लौटने वाले 4 लोगों में कोरोना के दक्षिण अफ्रीकन स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग की गई है और उन्हें क्वारनटाइन कर दिया गया है।

सामने आया ब्राजील वेरिएंट का खौफ

बता दें कि कोरोना वायरस में यूके और दक्षिणी अफ्रीकी वेरिएंट के सामने आने के बाद अब ब्राजील वेरिएंट सामने आया है। ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में SAS-CoV-2 के ब्राजील वेरिएंट का पता चला है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं। बकौल भार्गव दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजीलियाई वैरिएंट, यूके के वैरिएंट से अलग है।

यह भी पढ़ें: यहां से हुई होलिका दहन की शुरुआत, होली का डांडा है इनका प्रतीक

corona virus

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी

वहीं दूसरे ओर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। महामामरी को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतााय कि अब तक देश में करीब 87 लाख से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं। यूपी, गुजरात, गोवा समेत आठ राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों में से 60 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। जबकि टीकाकरण को लेकर दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्य फिसड्डी राज्यों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: LAC पर हलचल तेज: चीनी सेना सीमा से हटा रही टैंक, सामने आई चौकाने वाली तस्वीरें

चौथी बार कोरोना के केस में दर्ज की गई गिरावट

आपको बता दें कि फरवरी माह में चौथी बार कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 पाई गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए है। वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की डेथ रिकार्ड की गई हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 9,121 केस सामने आए, जबकि 81 लोगों ने इस वायरस से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी।

यह भी पढ़ें: सेना पर आतंकी हमला: LOC में CRPF की टीम पर नापाक साजिश, दहला कश्मीर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story