×

कोरोना ने उड़ाई सरकार की नींद: दिल्ली पहुंचेगी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम

संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात को लेकर उपराज्यपाल और सीएम के साथ बीते दिनों इमरजेंसी बैठक की थी। अब कोरोना से निपटने के लिए गृह मंत्रालय का एक बड़ा एक्शन प्लान सामने आया है।

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 9:19 AM IST
कोरोना ने उड़ाई सरकार की नींद: दिल्ली पहुंचेगी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम
X
र्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर और 300 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी आज पहुंचेंगे दिल्ली

नई दिल्ली: जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है। इसी बीच भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इन दिनों राजधानी दिल्ली उन शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गई है, जहां कोरोना के कारण हालात खराब है। दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले ने सरकार की नींद उड़ा दी है।

ये भी पढ़ें: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: तनाव के बीच आज फिर मोदी और शी जिनपिंग आमने-सामने

संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात को लेकर उपराज्यपाल और सीएम के साथ बीते दिनों इमरजेंसी बैठक की थी। अब कोरोना से निपटने के लिए गृह मंत्रालय का एक बड़ा एक्शन प्लान सामने आया है।

रवाना हुए अर्धसैनिक बलों से 75 डॉक्टर और 250 पैरामेडिकल स्टाफ

दरअसल, राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों से 75 डॉक्टर और 250 पैरामेडिकल स्टाफ लाने का निर्णय किया है। ये सभी एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाए जायेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अर्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर और 250 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

File Photo

अस्पतालों में कम पड़ने लगे बिस्तर

बता दें कि सोमवार को देश के अलग अलग हिस्सों से 75 डॉक्टर सहित 300 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को एयरलिफ्ट किया है। इनमें 250 पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के हर रोज बढ़ते मरीजों और अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र को पत्र लिख अतिरिक्त बिस्तरों की मांग रखी गई थी।

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी का कहर: इन राज्यों में जमकर बरसे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

11 स्वास्थ्य टीमें हुईं तैनात

इसके अलावा सोमवार शाम दिल्ली सरकार ने एम्स, स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की 11 टीमें गठित कीं। इनमें से 10 टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। वहीं एक टीम को रिजर्व रखा गया है। ये सभी टीमें बुधवार से दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों में निरीक्षण करेंगी। आपको बता दें कि गृहमंत्री के आदेश पर यह टीमें तैनात की गई हैं।

ये भी पढ़ें: शाहरुख-जूही की सुपरहिट जोड़ी: इन फिल्मों में नजर आए साथ, नहीं जानते होंगे ये बातें



Newstrack

Newstrack

Next Story