×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुकान में गाय: आखिर क्यों रोज आती है यहां, स्टोरी है दमदार

दरअसल, आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले के मयदुकुर बाजार में साईराम नाम के कपड़े की एक दुकान में हर दिन एक गाय आती है। हैरानी की बात ये है कि गाय इस दुकान में लगे नरम गद्दों पर आराम करने के लिए आती है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Nov 2019 3:04 PM IST
दुकान में गाय: आखिर क्यों रोज आती है यहां, स्टोरी है दमदार
X

हैदराबाद: वैसे आमतौर पर कसी दु​कान में ग्राहकों का आना-जाना तो लगा ही रहता है। लेकिन क्या हो जब दुकान में गाय आ जाये तो क्या होगा ऐसा ही कुछ देखने में आया है आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले से जहां एक गाय हर दिन दुकान में आती है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले के मयदुकुर बाजार में साईराम नाम के कपड़े की एक दुकान में हर दिन एक गाय आती है। हैरानी की बात ये है कि गाय इस दुकान में लगे नरम गद्दों पर आराम करने के लिए आती है।

ये भी पढ़ें—दहल उठा बिहार! 3 दिन में 12 हत्याओं से मची सनसनी, यहां आक्रोश व आगजनी

गाय दुकान में पेशाब करती है और न ही गोबर

इस दुकान के मालिक ओबैया इस गाय को ‘गोमाता’ मानते हैं। दुकान पर बैठे लोग तब आश्चर्यचकित हो जाते हैं जब गाय किसी के लिए किसी तरह की मुश्किल पैदा किये बिना सीधे दुकान में बिछी गद्दे की और अपना रुख करती है, और ग्राहकों के बैठने के लिए रखे गए गद्दों पर आराम से बैठ जाती है। दो-तीन घंटे आराम करने के बाद ही वह दुकान से निकलती है। मजेदार तो बात ये है कि दूकान में आराम करने के दौरान वह न तो दुकान में पेशाब करती है और न ही गोबर।

क्या कहना है दुकान मालिक का

दूकान मालिक ओबैया का कहना है कि, “यह गाय पिछले छः महीने से हमारी दुकान में आ रही है। शुरू में तो हमें अंदेशा था कि इसके आने से हमारे व्यवसाय पर असर पड़ेगा और हम उसको दुकान से भगाने की कोशिश करते थे। पर हमने बाद में समझौता कर लिया। हमारी दूकान में काम करने वाले लोगों ने भी इस बात को समझा। यह गाय दूकान में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है”।

ये भी पढ़ें—अभिनेत्री की पिटाई: पति पर दर्ज कराया मुकदमा, ये है पूरा मामला

आगे उन्होंने कहा कि इस गाय के आने के कारण हमारी दुकान आसपास के इलाकों में फेमस हो गई है और इससे हमारा व्यवसाय बढ़ा है। इस दूकान में आने वाले लोग गाय की पूजा करते हैं, गाय का आशीर्वाद लेते हैं और पवित्र मौकों पर उस पर कपड़े चढाते हैं।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story