×

BJP में शामिल होने के बाद बोले गौतम गंभीर, PM मोदी की नीतियों से प्रभावित हूं

गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं जेटली जी और रविशंकर प्रसाद और बीजेपी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सेवा का मौका मिला है। मैं वाकई में पीएम मोदी और उनके नजरिए से प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि अब तक मैंने क्रिकेट टीम के लिए योगदान दिया और अब देश के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा।'

Dharmendra kumar
Published on: 22 March 2019 2:13 PM IST
BJP में शामिल होने के बाद बोले गौतम गंभीर, PM मोदी की नीतियों से प्रभावित हूं
X

नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गौतम गंभीर ने बीजेपी की सदस्यता ली। संभावना है कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से गंभीर प्रत्याशी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें...रामगोपाल यादव के बयान पर PM मोदी का निशाना, कहा- माफ नहीं करेगी जनता

बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं। देश के लिए कुछ करने का मौका देने के लिए मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं। पार्टी जो भी आदेश देगी, उसका पालन करूंगा।

यह भी पढ़ें...PM मोदी का सैम पित्रोदा के बयान पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस मना रही पाक दिवस

गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं जेटली जी और रविशंकर प्रसाद और बीजेपी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सेवा का मौका मिला है। मैं वाकई में पीएम मोदी और उनके नजरिए से प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि अब तक मैंने क्रिकेट टीम के लिए योगदान दिया और अब देश के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा।'

यह भी पढ़ें...BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'गौतम गंभीर अब तक भारत की तरफ से 58 टेस्ट खेल चुके हैं और लगभग 11 हजार रन बनाए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में हुए विकास कार्यों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।'



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story