×

CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी, ऐसे देखे रिजल्ट

CUET UG Result 2023: ऐसे उम्मीदवार जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) 2023 में शामिल हुए थे, वे अब सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac के जरिए नतीजे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Durgesh Bhatt
Published on: 15 July 2023 3:44 PM IST (Updated on: 15 July 2023 4:05 PM IST)
CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी, ऐसे देखे रिजल्ट
X
CUET UG Result 2023 (Pic: Social Media)

CUET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने आज यानी 15 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2023 जारी कर दिए है। ऐसे उम्मीदवार जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) 2023 में शामिल हुए थे, वे अब सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac के जरिए नतीजे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने लाख कैंडिडेट एग्जाम में हुए थे शामिल

इस वर्ष सीयूईटी यूजी एग्जाम 2023(CUET UG Exam 2023) 21 मई से 23 जून तक आयोजित की गई थी, और 14.99 लाख से अधिक छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कैंडिडेट सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड 2023 को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं।

CUET UG Result 2023 ऐसे करें चेक

  • कैंडिडेट सबसे पहले सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर उपलब्ध CUET UG 2023 Result के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी फिर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • अब डिटेल सबमिट करने के बाद आपका CUET UG 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • अंत में स्कोरकार्ड डाउनलोड करे और आगे की जरूरतों के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

सीयूईटी यूजी एग्जाम 2023 (CUET UG Exam 2023) बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रारूप में आयोजित की गई थी। एनटीए ने फाइनल सीयूईटी यूजी आंसर-की का उपयोग करके सभी प्रश्न पत्रों के एमसीक्यू का मूल्यांकन किया और उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को सीयूईटी यूजी 2023 परिणाम की गणना के लिए अंतिम माना जाएगा। हालाँकि, मल्टी-शिफ्ट पेपर के लिए, विभिन्न शिफ्टों या सत्रों में छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए वास्तविक अंक एनटीए स्कोर में बदल दिए जाएंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story