TRENDING TAGS :
खतरे में भारत! आया भयानक तूफान, हर तरफ मचा हाहाकार
यहां गुरुवार को पूरी रात बारिश होती रही और शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। आलम ये हैं कि तेज हवा की वजह से यहां कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के रत्नागिरी में करीब 190 किलोमीटर दूर तूफान प्रवेश कर चुका है।
मंगलुरु: चक्रवाती तूफान क्यार ने कर्नाटक सहित कई राज्यों में दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान क्यार शुक्रवार रात 11:30 बजे रत्नागिरी के पश्चिम में लगभग 200 किलोमीटर और मुंबई के 310 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। ऐसे में अब ये तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर अगले पांच दिनों में बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर आतंकियों का नया प्लान! दिवाली के दौरान अब इनको बनाएंगे निशाना
वहीं, तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा गोवा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि गोवा के लिए आने वाले दिन भारी हैं क्योंकि यहां भारी बारिश होगी। विभाग ने बताया कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान के कारण बने कम दबाव के कारण ही गोवा में भारी बारिश होने के आसार हैं। कर्नाटक की बात करें तो यहां तटवर्ती क्षेत्र से क्यार तूफान के गुजरने का असर दक्षिणी कन्नड़ जिले में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में बनेगी BJP-JJP की सरकार, जानिए कौन होगा CM और डिप्टी CM
यहां गुरुवार को पूरी रात बारिश होती रही और शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। आलम ये हैं कि तेज हवा की वजह से यहां कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के रत्नागिरी में करीब 190 किलोमीटर दूर तूफान प्रवेश कर चुका है। तूफान के चलते विभाग द्वारा मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में 1378 वापस आ चुकी हैं जबकि 33 वापस आनी बाकी हैं।