×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi News: दिल्ली में बीजेपी नेता के परिवार पर जानलेवा हमला, सभी की स्थिति नाजुक

Delhi News: मंगोलपुरी इलाके के लोकल बीजेपी नेता नरेश उजाला, उनकी पत्नी और बेटे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला बोल दिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 3 July 2023 11:34 AM IST
Delhi News: दिल्ली में बीजेपी नेता के परिवार पर जानलेवा हमला, सभी की स्थिति नाजुक
X
Deadly attack on BJP leader (photo: social media )

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने एक बीजेपी नेता के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नेता समेत परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगोलपुरी इलाके के लोकल बीजेपी नेता नरेश उजाला, उनकी पत्नी और बेटे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला बोल दिया। हमले में जख्मी परिवार के तीनों सदस्यों की हालत गंभीर है और उनका इलाज सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है।

हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। अभी तक के पूछताछ के मुताबिक, पुलिस ने मामले को किसी आपसी पुरानी रंजिश से प्रेरित बताया है।
चूंकि पीड़ित पक्ष का सियासी बैकग्राउंड है, इसलिए पुलिस घटना की जांच राजनीतिक एंगल से भी कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अस्पातल में भर्ती जख्मी बीजेपी नेता नरेश उजाला, उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।

बेटी ने बयां की पूरी कहानी

इस जानलेवा हमले में बचीं बीजेपी नेता नरेश उजाला की बेटी ने वारदात की पूरी कहानी बयां की है। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता की बेटी ने बताया कि उसके पिता और भाई गाड़ी से कहीं जा रहे थे। तभी हमलावर लाठी, ठंडे, चाकू और तलवार से लैस होकर वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने गई उसकी मां भी हमले का शिकार हो गईं। पीड़ित पक्ष ने दिलेर, शिब्बू, शेर सिंह नाजिम और उनकी पत्नियों पर हमले का आरोप लगाया है।

बता दें कि दिल्ली में हाल फिलहाल में इस तरह की हिंसक घटनाएं काफी देखने को मिली हैं। जिसमें गोलीबारी से लेकर चाकूबाजी तक की घटनाएं शामिल हैं। इन घटनाओं को लेकर दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल उठते रहे हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story