×

राजनाथ ने की योगी सरकार की तारीफ, लव जिहाद कानून को लेकर कही ये बात

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि एक सच्चा हिंदू धर्म-जाति के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करेगा। हमारे धार्मिक शास्त्र भी इसके लिए अनुमति नहीं देते हैं। भारत इकलौता देश है, जो वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देता है। कोई देश ऐसा नहीं करता है।'

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 2:58 PM IST
राजनाथ ने की योगी सरकार की तारीफ, लव जिहाद कानून को लेकर कही ये बात
X
राजनाथ ने की योगी सरकार की तारीफ, लव जिहाद कानून को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा लाए गए लव जिहाद अध्यादेश की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। रक्षामंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने खुद सीएम योगी की वाहवाही की है। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद शादी के लिए धर्मांतरण का विरोध किया है।

धर्मांतरण को मंजूर नहीं करता हूं- राजनाथ

बता दें कि एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने योगी सरकार द्वारा लाए गए लव जिहाद अध्यादेश की प्रशंसा की है। उन्होंने इंटरव्यू में योगी सरकार के अध्यादेश की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'निजी तौर पर मैं शादी के लिए धर्मांतरण को मंजूर नहीं करता हूं। मैं पूछना चाहता हूं कि धर्मांतरण की जरूरत क्यों है? जहां तक मैं जानता हूं कि मुस्लिम धर्म में कोई भी दूसरे धर्म में शादी कर सकता है। ऐसे में सामूहिक धर्मांतरण का प्रयास रुकना चाहिए।'

ये भी देखें: चीन में महीनों से फंसे भारतीय: ट्रेड वार बना वजह, सरकार से लगाई मदद की गुहार

सच्चा हिंदू धर्म-जाति के आधार नहीं करेगा भेदभाव

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि एक सच्चा हिंदू धर्म-जाति के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करेगा। हमारे धार्मिक शास्त्र भी इसके लिए अनुमति नहीं देते हैं। भारत इकलौता देश है, जो वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देता है। कोई देश ऐसा नहीं करता है।' उन्होंने आगे कहा, 'प्राकृतिक विवाह और शादी के लिए जबरन धर्मांतरण में अंतर है। बहुत से मामलों में आपने देखा होगा कि जबरन धर्म परिवर्तित किया जाता है और कई बार यह लालच के लिए भी किया जाता है। प्राकृतिक विवाह और शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन में बड़ा फर्क होता है। मुझे लगता है कि इन कानूनों को बनाने वाली सरकारों ने इन सभी बातों पर विचार किया है।'

Rajnath Singh

यूपी में लव जिहाद कानून को पूरे हुए एक महीने

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बनाए गए लव जिहाद कानून को पूरे एक महीने गुजर चुके है। योगी सरकार ने 28 नवंबर को धर्म परिवर्तन कानून बनाया था, जिसके बाद से अब तक प्रदेश में कुल 14 केस दर्ज किए गए हैं। इस कानून के तहत 51 लोगों गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 49 आरोपी जेल में हैं। हैरत की बात यह है कि खास बात है कि 14 में से 13 मामलों में हिंदू महिलाओं पर जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाने का आरोप है। इसमें से दो मामलों में शिकायकर्ता खुद पीड़िता है।

ये भी देखें: School Reopen: नए साल में इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल, निर्देश जारी, देखें लिस्ट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story