×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली एम्स सबसे साफ

दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज या एम्स ने न सिर्फ मेडिकल विशेज्ञता में बल्कि साफ-सफाई के मामले में भी नाम कमाया है। दिल्ली एम्स को वर्ष 2018-19 के 'कायाकल्प' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 4 Aug 2023 6:30 PM IST
दिल्ली एम्स सबसे साफ
X
दिल्ली एम्स सबसे साफ

नील मणि लाल

लखनऊ : दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज या एम्स ने न सिर्फ मेडिकल विशेज्ञता में बल्कि साफ-सफाई के मामले में भी नाम कमाया है। दिल्ली एम्स को वर्ष 2018-19 के 'कायाकल्प' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रथम पुरस्कार के तहत एम्स को तीन करोड़ रुपए दिये गये हैं। सरकार ने कायाकल्प पुरस्कार अपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 मई 2015 को शुरू किये थे।

यह भी देखें... महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए इसकी बड़ी बातें

कायाकल्प पुरस्कार का मकसद

कायाकल्प पुरस्कार का मकसद ऐसे सार्वजनिक यानी सरकारी अस्पतालों को सम्मानित करना था जो अपने यहां सफाई, हाईजीन, संक्रमण कंट्रोल का उच्च स्तर रखते हैं।

aiims delhi

केंद्र सरकार के अस्पतालों की कैटेगरी में

कायाकल्प पुरस्कार में केंद्र सरकार के अस्पतालों की कैटेगरी में दिल्ली एम्स के बाद जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन (जेआईपीएमईआर), पुडुचेरी, को रनर अप घोषित किया गया और डेढ़ करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है। चंडीगढ़ के पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल को 50-50 लाख रुपए तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

ग्रुप बी कैटेगरी में श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल, सिलवासा को दो करोड़ रुपए का प्रथम पुरस्कार और एम्स भुवनेश्वर को 1 करोड़ रुपए का रनर अप पुरस्कार दिया गया है।

यह भी देखें... VIDEO: अक्षय की गोद में करीना! कैसा होगा सैफ अली खान का रिएक्शन?

पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र

शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ हंड मेडिकल साइंसेज, तेजपुर स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ और एम्स भोपाल को 50-50 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिये गये हैं।

शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ हंड मेडिकल साइंसेज

इन पुरस्कारों के अलावा 21 जिला अस्पतालों, प्राइमरी हेल्थ सेंटरों और कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों को प्रथम पुरस्कार, 14 को द्वितीय तथा 2 को तृतीय

पुरस्कार प्रदान किया गया। इस वर्ष कायाकल्प स्कीम में निजी क्षेत्र के अस्पतालों को भी शामिल किया गया है और इस कैटेगरी में 11 निजी अस्पतालों को पुरस्कार दिये गये।

कायाकल्प स्कीम में इस बार विभिन्न वर्गों में कुल 4820 अस्पतालों को सम्मानित किया गया है। 2016-17 में इनकी संख्या 2962 थी।

यह भी देखें... यहां आकर पक्षी करते हैं सुसाइड! जानिए भारत की इस रहस्यमयी जगह के बारे में



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story