TRENDING TAGS :
दिल्लीवासियों को मिलेंगी ये सहूलियतें, पाबंदी हटी लेकिन बॉर्डर सील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें कहा कि राजधानी दिल्ली में अब सैलून और नाई की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन अभी स्पा सेंटर्स बंद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व में दी गई सभी छूट भी जारी रहेगी।
नई दिल्ली: पूरे देश में लॉक डाउन ख़त्म हो गया है। अन लॉक का पहला चरण शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में और सख्ती बढ़ाने के साथ लोगों की सहूलियतें भी बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 5 में ऑटो, ई रिक्शा और दूसरे वाहनों में एक समय में सफर कर सकने वाले सवारियों की संख्या पर लगी पाबंदी भी हटा दी है।
सैलून खोलने के मिली अनुमति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें कहा कि राजधानी दिल्ली में अब सैलून और नाई की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन अभी स्पा सेंटर्स बंद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व में दी गई सभी छूट भी जारी रहेगी।
ऑटो की क्षमता के हिसाब से लोग यात्रा कर सकेंगे
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो, ई रिक्शा, ग्रामीण सेवा और दूसरे वाहनों में सवारियों की संख्या पर लगी रोक हटा ली गई है। केजरीवाल ने कहा कि कुछ जगहों से शिकायतें आ रही थी कि ऑटो में प्रतिबंध की वजह से एक परिवार के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, इसलिए अब ऑटो की क्षमता के हिसाब से लोग यात्रा कर सकेंगे।
ये भी देखें: जान लें ये नियम: आज से शुरू हो रहीं 200 ट्रेनें, सफ़र के लिए लोग तैयार
टैक्सी में ड्राइवर के अलावा दो लोगों को सफ़र करने की पाबन्दी हटी
बता दें कि लॉकडाउन 4 में ऑटो में मात्र एक व्यक्ति को बैठने की अनुमति दी गई थी। इसके अलवा टैक्सी में ड्राइवर के अलावा दो लोग यात्रा कर सकते थे, केजरीवाल सरकार ने इस प्रतिबंध को भी हटा लिया है। अब सामान्य दिनों की तरह ऑटो, ई रिक्शा, ग्रामीण सेवा और दूसरे वाहनों में लोग सफर कर सकेंगे। लॉकडाउन-4 में स्कूटर के पीछे की सीट पर किसी को बैठने की इजाजत नहीं थी, लेकिन सोमवार को दिल्ली सरकार ने ये प्रतिबंध भी हटा लिया है।
ये भी देखें: ऐसे हैं ये IPS अधिकारी: सोए ऑफिस की फर्श पर, न की परवाह अपने पद की
एक हफ्ते के लिए दिल्ली के बॉर्डर सील
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने महत्वपूर्ण कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं को एक सप्ताह के लिए सील करने का फैसला किया गया है। दिल्ली के सीएम का ये फैसला तब आया है, जब नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों ने पहले ही दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद कर रखा है।