×

जली दिल्ली: ​नागरिकता बिल पर छात्रों ने फूंकी बस, पुलिस से हुई झड़प

बता दें कि असम और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है। असम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 15 Dec 2019 12:25 PM GMT
जली दिल्ली: ​नागरिकता बिल पर छात्रों ने फूंकी बस, पुलिस से हुई झड़प
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के जामियानगर से ओखला की तरफ मार्च निकाला इस दौरान आगजनी और प्रदर्शन का हिंसक रूप भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें— ऐसा अपराधी! हर सरकार दे रही करोड़ों, खौफ खाती है दुनिया

प्रदर्शन कर रहे लोगों में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों ने साउथ दिल्ली में तीन बसों और कुछ बाइक में आग लगा दी। घटनास्थल पर दमकल के चार वाहनों को भेजा गया है। उधर, केंद्रीय दिल्ली के जंतर-मंतर में पूर्वोत्तर के छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

उधर, अहतियातन कदम उठाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ओखला अंडरपास से सरिता विहार जाने वाले मार्ग पर यातायात रोक दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस रास्ते न गुजरें।

ये भी पढ़ें—जींस में छोटी पॉकेट क्यों? जानें ऐसे ही मजेदार सवालों के जवाब

बता दें कि असम और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है। असम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।

स्टूडेंट्स में हिंसक झड़प

वहीं, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन ने उस वक्त हिंसक रूप धारण कर लिया जब जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स को पुलिस ने बीच मार्च रोक लिया। वे कानून के विरोध में यूनिवर्सिटी से संसद की तरफ मार्च करने वाले थे। दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें पुलिसकर्मी और स्टूडेंट्स दोनों घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पलिस हालात को काबू में कर लिया है।

ये भी पढ़ें— जींस में छोटी पॉकेट क्यों? जानें ऐसे ही मजेदार सवालों के जवाब

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story