×

लॉन्च हुआ 'दिल्ली कोरोना' ऐप: मरीजों को मिली ये सुविधा, ऐसे मिलेगा अस्पताल में बेड

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बताया कि 'दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू का इंतजाम है।

SK Gautam
Published on: 2 Jun 2020 9:14 AM GMT
लॉन्च हुआ दिल्ली कोरोना ऐप: मरीजों को मिली ये सुविधा, ऐसे मिलेगा अस्पताल में बेड
X

नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर लोगों से चिंता न करने की अपील की थी और कहा था कि दिल्ली में कोरोना मरीजों को बेड की कमी नहीं होगी । मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने फिर एक बार दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपके घर में किसी को कोरोना होता है तो हमने इंतजाम किया है कि उसको बेड मिलेगा इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ऐप भी लॉन्च किया।

मौजूदा समय में 6 हजार 731 बेड हैं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बताया कि 'दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू का इंतजाम है। आज 6 हजार 731 बेड हैं, दिल्ली के अस्पतालों में 2600 मरीज हैं, तो करीब 4100 बेड खाली पड़े हैं।'

ये भी देखें: युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया, पुलिस ने भागकर बचाई अपनी जान

ऐप लॉन्च के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोगों के सामने समस्या है कि उन्हें पता नहीं है कि किस अस्पताल में बेड खाली हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम ऐप जारी कर रहे हैं। यह ऐप आपको जानकारी देगा कि दिल्ली के किस प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने खाली हैं।'

इस ऐप का नाम दिल्ली कोरोना है

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 302 वेंटिलेटर हैं, जिसमें 92 अधिकृत हैं, जबकि 210 खाली हैं। यह ऐप दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा। सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे ऐप को अपडेट किया जाएगा। इस ऐप का नाम दिल्ली कोरोना (Delhi Corona) है।'

ये भी देखें: परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने की रखी मांग, अभाविप ने कुलपति को दिया ज्ञापन

ये वेबसाइट भी बताएगी किस अस्पताल में है कितना बेड

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड के बारे में जानकारी एक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। इसका एड्रेस है- www.delhifightscorona.in इसके अलावा 1031 हेल्पलाइन पर भी आपको बेड के बारे में जानकारी मिल जाएगी। फोन करने पर एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जाएगी।

अस्पताल के अधिकारी ऑन द स्पॉट बेड दिलवाएंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगर बेड खाली होने के बाद भी कोई अस्पताल मरीज को नहीं भर्ती करता है तो आप 1031 पर फोन कीजिए और अपनी समस्या बताइए। इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को होगी और वह तुरंत उस अस्पताल से बात करके आपको ऑन द स्पॉट बेड दिलवाएंगे।'

SK Gautam

SK Gautam

Next Story