×

दिल्ली में संकट टला: सीएम केजरीवाल ने दी खुशखबरी, लोगों में दहशत हुई कम

दिल्ली के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। 

Shivani
Published on: 6 Oct 2020 7:08 PM IST
दिल्ली में संकट टला: सीएम केजरीवाल ने दी खुशखबरी, लोगों में दहशत हुई कम
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संकट भले ही बरकरार है लेकिन एक समय सबसे ज्यादा संक्रमित मामलों वाली राजधानी दिल्ली में नए केसो में भी कमी आई और रिकवरी रेट भी बढ़ा। याद होगा कि दिल्ली को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल , गृहमंत्री अमित शाह और एलजी के बीच एक दिन में तीन-तीन बार बैठकें होती थीं। इसी का परिणाम है कि सीएम केजरीवाल ने आज दिल्ली वालों को राहत की खबर दी।

दिल्ली में कोरोना वायरस

देश की राजधानी दिल्ली के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना से बचना है तो इस नई दवा का नाम फौरन नोट कर लें,आयुष ने भी माना कारगर

सीएम केजरीवाल का दावा, कोरोना की दूसरी गुजरी

देश की राजधानी दिल्ली के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। सीएम ने कहा, भले ही लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है।



बढ़ा रिकवरी रेट, संक्रमित हुए कम

संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए कोरोना टेस्ट में बढ़ोतरी की है। उन्होंने जानकारी दी कि 17 सितंबर को दिल्ली में कोरोना का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया था। उन दिनों राजधानी में 4,500 मामले सामने आए थे। हालाँकि अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं। उन्होंने कहा 'मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा।'

ये भी पढ़ें- बिजली पर बड़ा फैसला: अब नहीं होगा पाॅवर कार्पोरेशन का निजीकरण, आंदोलन खत्म

कोविड मौतों ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1947 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3588 मरीज ठीक हुए हैं। राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर 90.21 फीसद पहुंच गई है। दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई है। हालाँकि चिंता कोविड मौतों पर हैं। क्योंकि एक दिन में 32 मरीजों की मौत होने का मामला काफी गंभीर हैं।

Corona Sample

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,92,560 है और अब तक 5500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पूरे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के करीब पहुंच गया है और अब तक 1,03,569 लोगों की मौत हो चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story