×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उपराज्य पाल के ऑफिस में मचा हडकंप, पहुंच गई यहां भी महामारी

कोरोना वायरस ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय तक अपनी पहुंच बना लिया है और ऑफिस को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के कार्यालय में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

SK Gautam
Published on: 2 Jun 2020 1:49 PM IST
उपराज्य पाल के ऑफिस में मचा हडकंप, पहुंच गई यहां भी महामारी
X

नई दिल्ली: लॉक डाउन को पूरे देश में खत्म करके अन लॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारत के साथ दुनिया भर के देशों में भी कोविड-19 के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। देश के कुछ राज्यों में तो कोरोना वायरस का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ गया है ।

लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के कार्यालय में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव

पता चला है कि कोरोना वायरस ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय तक अपनी पहुंच बना लिया है और ऑफिस को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के कार्यालय में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

ये भी देखें: लगा तगड़ा झटका: पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर आई बड़ी खबर, जेब होगी ढीली

मोतीनगर थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित

वहीं दिल्ली के मोतीनगर थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थाने में संक्रमण का पहला मामला करीब दस दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद अन्य कर्मियों को अपने घरों में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था।

ये भी देखें: PM मोदी ने देश के विकास के लिए दिए ये 5 मंत्र, आप भी जान लें

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थाने के एसएचओ, उनके रीडर और उनके साथ काम करने वाले एक निरीक्षक, सिपाही तथा पिकेट टीम के कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि थाने के सील नहीं किया गया है लेकिन पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

गौरतलब है कि देश में लॉक डाउन ख़त्म होने के वावजूद कोरोना के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाएं एक सप्ताह के लिये सील कर दी गईं हैं ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story