×

Delhi News: फिर दहल उठी दिल्ली, पार्क में फांसी से लटका मिला युवक का शव, मचा हडकंप

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम स्थित पार्क में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है, जिससे हडकंप मच गया है।

Jugul Kishor
Published on: 2 July 2023 4:32 AM (Updated on: 2 July 2023 5:04 AM)
Delhi News: फिर दहल उठी दिल्ली, पार्क में फांसी से लटका मिला युवक का शव, मचा हडकंप
X
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम स्थित पार्क में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है, जिससे हडकंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फांसी के फंदे से य़ुवक के शव को उतार लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले युवक की पहचान 38 वर्षीय अखिलेश्वर मिश्रा के रूप में हुई है। जानकारी मिल रही है कि वह रेसकोर्स एयरफोर्स स्टेशन में तैनात था। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक उन्हे सुबह करीब पौन छह बजे सूचना मिली थी कि त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में गेट नंबर सात के सामने एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फांसी के फंदे से युवक के शव को नीचे उतारा। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।

मौके से सुसाइड नोट बरामद

सुसाइड में नोट में मृतक अखिलेश्वर मिश्रा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार वालों से कहा है कि माफ कर देना और बच्चों का ख्याल रखना। सुसाइड नोट में लिखा कि पापा आप बड़े महान हैं भीतर से और भी विशाल है, मां रोना मत, बच्चों संघर्ष करके परिश्रम के साथ अच्छा जीवन जीना।

मृतक अखिलेश्वर मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है, वह रेस कोर्स स्टेशन पर एलएएस के रुप में काम करता था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चला पाएगा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story