×

Delhi Excise Policy Scam: शराब घोटाले मामले में ED का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया सहित अन्य की 52 Cr. की संपत्ति कुर्क

Delhi Excise Policy Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों की 52 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।

Aman Kumar Singh
Published on: 7 July 2023 8:09 PM IST (Updated on: 7 July 2023 8:37 PM IST)
Delhi Excise Policy Scam: शराब घोटाले मामले में ED का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया सहित अन्य की 52 Cr. की संपत्ति कुर्क
X
मनीष सिसोदिया (Social Media)

Delhi Excise Policy Scam: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार (07 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई की। ED ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (ED Action on Manish Sisodia) सहित अन्य लोगों की संपत्ति कुर्क की है।

बता दें, ये संपत्ति दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) मामले में 52.24 करोड़ रुपए की कुर्क की गई है। जिनमें मनीष सिसोदिया के अलावा अमनदीप सिंह ढल्ल (Amandeep Singh Dhall), राजेश जोशी (Rajesh Joshi), गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) सहित अन्य लोग शामिल हैं।

मनीष की पत्नी सीमा सिसोदिया की संपत्ति भी कुर्क

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, कुर्क की गई संपत्ति में मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की 2 अचल संपत्तियां हैं। इसके अलावा, राजेश जोशी और चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Chariot Productions Media Pvt Ltd) की जमीन और फ्लैट शामिल हैं। साथ ही, गौतम मल्होत्रा की भूमि और फ्लैट हैं।

अब तक 128.78 करोड़ रुपए की हुई कुर्की

आपको बता दें, दिल्ली शराब घोटाला केस (Delhi Liquor Scam) में जारी किया गया ये दूसरा कुर्की आदेश है। पहले कुर्की आदेश में 76.54 करोड़ रुपए की अचल-चल संपत्तियों का दिया गया था। इसमें विजय नायर (Vijay Nair), समीर महेंद्रू (Sameer Mahendru), अमित अरोड़ा (Amit Arora), अरुण पिल्लई (Arun Pillai) और अन्य लोगों के नाम शामिल थे। ED द्वारा 07 जुलाई को कुर्की आदेश में 44.29 करोड़ की चल संपत्ति भी शामिल है, इसमें मनीष सिसोदिया के 11.49 लाख रुपए, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के 16.45 करोड़ रुपए तथा अन्य के बैंक खातों में पड़े हुए हैं। कुल राशि मिलाकर अब तक 128.78 करोड़ रुपए कुर्क की गयी है।

अपराध की आय 1,934 करोड़ रुपए


इस पूरे मामले में अब तक कुल कुर्की राशि 128.78 करोड़ रुपए की है। हालांकि, शराब घोटाला केस में शामिल अपराध की आय कम से कम 1,934 करोड़ रुपए है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही, 5 अभियोजन शिकायत भी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

LG ने दिए थे CBI जांच के आदेश

बता दें, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित अन्य पर दिल्ली में नई शराब बिक्री नीति लाने में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए। जिसके बाद, दिल्ली सरकार पुरानी शराब नीति पर वापस लौटी। करोड़ों रुपए के हुए राजस्व नुकसान के लिए एलजी सक्सेना को ही दोषी ठहराया गया। हालांकि, मनीष सिसोदिया इसी मामले में इस वक़्त जेल में हैं।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story