×

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, इन चीजों पर पड़ेगा असर

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो चुकी है। इसमें तेरह नये मामले भी शामिल है। तेरह नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से, जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है।

Aditya Mishra
Published on: 12 March 2020 6:07 PM IST
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, इन चीजों पर पड़ेगा असर
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो चुकी है। इसमें तेरह नये मामले भी शामिल है। तेरह नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से, जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय इसकी पुष्टि की है। केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। कुल 73 मामलों में, 56 भारतीय नागरिक हैं, जबकि 17 विदेशी हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के महामारी घोषित किया।

यूपी में कोरोना की दस्तक, महिला डाॅक्टर समेत 10 में संक्रमण की पुष्टि

सिनेमा हाल और स्कूल कालेज रहेंगे बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 31 मार्च तक केंद्र शासित प्रदेश में सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। इसके अलावा जिन स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, उन्हें भी बंद रखा जाएगा।

राज्यवार आंकड़े बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार (12 मार्च) तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना के मरीज होंगे मालामाल, कराएं टेस्ट और पायें लाखों रुपये

कोरोना का खौफ: यहां भगवान को पहनाया मास्क, मूर्तियों को स्पर्श करने पर मनाही

इन राज्यों में मिले कोरोना के मरीज

मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। इनमें 16 इतालवी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, अब तक 6 लोगों की हुई मौत

WHO ने कोरोना को किया महामारी घोषित, हजारों मौतों के बाद लिया ये बड़ा फैसला



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story