×

यूपी में कोरोना की दस्तक, महिला डाॅक्टर समेत 10 में संक्रमण की पुष्टि

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। इस बीच यूपी में 10 लोगों में इस खतरनाक बीमारी का जांच सैम्पल पाजिटिव पाया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 12 March 2020 2:48 PM IST
यूपी में कोरोना की दस्तक, महिला डाॅक्टर समेत 10 में संक्रमण की पुष्टि
X

लखनऊ: विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। इस बीच यूपी में 10 लोगों में इस खतरनाक बीमारी का जांच सैम्पल पाजिटिव पाया गया है। इसमें आगरा से 7 और गाजियाबाद व नोएडा में एक-एक मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। जबकि राजधानी लखनऊ में भी एक पाजिटिव मरीज मिला है, जिसे किंग जार्ज मेड़िकल कालेज में आइसोलेट किया गया है।

बीते बुधवार को राजधानी लखनऊ में भी कोरोना से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई। केजीएमयू के लैब में हुई जांच के बाद इसकी पुष्टि की गई है। हालांकि मरीज के सैंपल को फिर से जांच के लिए पुणे की नेशनल इंस्ट्टीयूट आफ वायरोलाजी की लैब में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें...पोस्टर विवाद: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच में भेजा गया केस, अब तीन जज करेंगे सुनवाई

केजीएमयू मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. हिमांशु ने बताया कि संक्रमित महिला टोरंटो में डाॅक्टर हैं वह टोरंटो से लंदन और मुंबई होते हुए 8 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं। उस वक्त थर्मो स्कैनिंग में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे। मंगलवार को लक्षण दिखे तो उन्हें और उनके पति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। हालांकि, उनके पति का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव रहा। महिला डॉक्टर से 8 से 11 मार्च के बीच जिन लोगों ने मुलाकात की उनकी सूची बनाई गई है। इनमें 10 लोग शामिल हैं, इन सभी की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें...सावधान SBI ग्राहक! बैंक ने बदल डाली ये 5 चीजें, देख लें नहीं तो पछताएंगे

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एनआईवी, पुणे और केजीएमयू में टेस्टिंग के लिए कुल 554 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से पुणे में पांच, केजीएमयू लखनऊ में 366, एनसीडीसी दिल्ली में 177 और बीएचयू वाराणसी में 6 सैंपल की जांच की गई। इनमें 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं, 469 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं मिला है। 77 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

यह भी पढ़ें...नेहरू के विरोध के बावजूद तीन बार मुख्यमंत्री बना, यूपी का ये राजनीतिक दिग्गज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना प्रभावित देशों से आए 3253 यात्रियों को विभिन्न जिला सर्विलांस यूनिट के माध्यम से जांचा गया गुरुवार को 739 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि चीन से लौटे 1961 लोगों ने अपना 28 दिन का ऑब्जर्वेशन पीरियड पूरा कर लिया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story