×

महिला पुलिस की बदलेगी वर्दी, खादी-सिल्क की साड़ी में आएंगी नजर

दिल्ली पुलिस ने अपनी महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी से जुदा बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। खाकी और खादी के गठजोड़ को नया रूप दिया जा रहा है।

Monika
Published on: 9 Dec 2020 1:23 PM
महिला पुलिस की बदलेगी वर्दी, खादी-सिल्क की साड़ी में आएंगी नजर
X
दिल्ली महिला पुलिस कर्मी की बदलेगी वर्दी, पहनेंगी खादी सिल्क साड़ी

दिल्ली पुलिस ने अपनी महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी से जुदा बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। खाकी और खादी के गठजोड़ को नया रूप दिया जा रहा है। इस बड़े कदम के बाद महिला पुलिस अब खादी की वर्दी में नज़र आने वाली हैं।

महिला पुलिस कर्मियों की यूनिफार्म

खबरों, की माने तो दिल्ली पुलिस ने अपनी महिला पुलिस कर्मियों की यूनिफार्म के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को 836 खादी सिल्क साड़ी की आपूर्ति करने को कहा है।

बता दें, कि बुधवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग ने बताया कि खादी आयोग को विभिन्न सरकारी संस्थाओं से खादी उत्पादों और ड्रेस संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने फ्रंट डेस्क की महिला पुलिस कर्मियों के लिए खादी आयोग से 836 सिल्क साड़ी की आपूर्ति करने का आर्डर दिया, जिसकी कुल लागत 25 लाख होगी जिसकी आपूर्ति अलगे दो महीनों के अन्दर करनी होगी।

ये भी देखें: इटावा: डीएम कार्यालय पर धरना, राजस्व कर्मी के खिलाफ हुए अधिवक्ता

इस रंग की होगी साड़ी

वही खादी आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि दिल्ली पुलिस को दी जाने वाली साड़ियाँ उच्च गुणवत्ता वाले तसर तथा कटिया सिल्क की होगी जिसका रंग गुलाबी होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस साड़ियों को पश्चिम बंगाल के शिल्पकार तैयार करेंगे।

विनय कुमार ने बताया कि इससे पहले आयोग भारतीय रेल, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय डाक विभाग, एयर इंडिया और अन्य एजेंसियों को उत्पादों की आपूर्ति करने के समझौते कर चुका है ।

ये भी पढ़ें: किसानों को 4333 करोड़ रुपए: सीधे खाते में आएगा पैसा, ऐसे होंगे मालामाल

ये भी पढ़ें : किताब पढ़ने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, रांची के युवकों ने शुरू किया स्टार्टअप

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story