×

किसानों पर कोरोना का मंडराया खतरा, सिंघु बाॅर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी संक्रमित

 किसान  पिछले दो सप्ताह से  दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। भारी संख्या में मौजूद किसानों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 11 Dec 2020 10:44 AM IST
किसानों पर कोरोना का मंडराया खतरा, सिंघु बाॅर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी संक्रमित
X
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी भी संक्रमित हैं। 

नई दिल्ली : देश के किसान पिछले दो सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जारी रखे हैं। भारी संख्या में मौजूद किसानों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अब इसी बीच सिंघु बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के दो आईपीएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पुलिस बल की कमान संभालने

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के मोर्चे पर पुलिस बल की कमान संभालने वाले अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी भी संक्रमित हैं।

यह पढ़ें...लालू यादव जेल में रहेंगे या मिलेगी बेल, जमानत याचिका पर आज सुनवाई

ips corona

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कल ही दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच गुलाब और मास्क बांटे। साथ ही किसानों को कोविड टेस्ट करवाने का आग्रह किया था। किसानों ने कोविड टेस्ट करवाने से साफ तौर पर मना कर दिया। उसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की कोविड जांच करवाई गई, हालांकि पांच से सात पुलिसकर्मियों का टेस्ट करवाने के बाद जांच टीम को वापस भेज दिया गया।

आम लोगों ने राहत की सांस ली

चिल्ला बॉर्डर पर बुधवार शाम दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता खुलने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने दावा किया कि दिल्ली व यूपी पुलिस बंद रास्ता खोलने के लिए लगातार आग्रह कर रहे थे। किसानों का कहना है कि रास्ता खोले जाने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर में दिल्ली पुलिस ने किसानों को सफेद गुलाब और मास्क भेंटकर धन्यवाद दिया। वहीं यूपी पुलिस ने उन्हें लाल गुलाब भेंट किए।

यह पढ़ें...तमिल महाकवि और आजादी के सिपाही सुब्रह्मण्य भारती ,जानिए इनके बारे में

farmer

कृषि कानूनों के खिलाफ

बता दें, पंजाब, हरियाणा,गुजरात और यूपी के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। कोरोना संकट और बदलते मौसम के बीच किसानों में बीमारी भी बढ़ रही है। कई किसानों को बुखार, जुकाम और खांसी की शिकायत हो रही है। हालांकि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें कोरोना जांच कराने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया।

किसानों को डर है कि कोरोना जांच में फर्जी रिपोर्ट लगाकर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जायेगा। ऐसे में वे कृषि कानून के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाएंगे और सरकार से कानून वापस लेने को लेकर आंदोलन में शामिल नहीं हो सकेंगे।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story