×

Delhi Traffic: बेनिटो जुआरेज अंडरपास आज से 27 अप्रैल तक बंद, ट्रैफिक से बचने के लिए वैक्लपिक रास्तों का करें इस्तेमाल

Delhi Traffic: अंडरपास के बंद होने से खासतौर पर दक्षिणी दिल्ली के लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

Krishna Chaudhary
Published on: 22 April 2023 3:10 PM IST
Delhi Traffic: बेनिटो जुआरेज अंडरपास आज से 27 अप्रैल तक बंद, ट्रैफिक से बचने के लिए वैक्लपिक रास्तों का करें इस्तेमाल
X
Delhi Traffic (photo: social media

Delhi Traffic: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। साउथ दिल्ली में मौजूद बेनिटो जुआरेज अंडरपास आज यानी शनिवार 22 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक बंद रहेगा। यानी इन छह दिनों में यहां पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। जाहिर तौर पर इस रूट से प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कत होगी। अंडरपास के बंद होने से खासतौर पर दक्षिणी दिल्ली के लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

एक अनुमान के मुताबिक, इस अंडरपास के बंद होने से लाखों लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी और उन्हें भीषण जाम का सामना करना पड़ेगा। बेनिटो जुआरेज अंडरपास का पालम विहार, द्वारका, पालम, नजफगढ़, वसंत कुंज, गुरूग्राम, विजवासन, आरके पुरम, मोती बाग, मुनिरका, बसंत गांव सहित कई अन्य क्षेत्रों के लोग हर रोज इस्तेमाल करते हैं।

क्यों बंद हुआ बेनिटो जुआरेज अंडरपास ?

बेनिटो जुआरेज अंडरपास का उद्घाटन बीते साल जुलाई में हुआ था। लेकिन उद्घाटन के 8 माह के बाद ही इसके दीवारों से पानी लीक होने लगा है। अंडरपास में एंट्री करते ही सीमेंटेड रोड कई जगहों पर टूटी हुई है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने इसका रिपेयर करने का निर्णय लिया है। मरम्मत संबंधी कार्यों के लिए यह यह अंडरपास 27 अप्रैल तक बंद रहेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बेनिटो जुआरेज अंडरपास के बंद होने की जानकारी देते हुए लोगों को एक एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को जाम से बचने के लिए वैक्लपिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

एडवाइजरी के मुताबिक, गुरूग्राम और द्वारका की ओर से आने वाले और चाणक्य पुरी क्षेत्र तक पहुंचने के लिए बाहरी रिंग रोड का उपयोग करने वाले दिल्लीवासियों व बाहरी लोगों को मरम्मत कार्य जारी रहने तक राव तुला राम मार्ग, मोती बाग, शांति पथ का उपयोग करना होगा। चाणक्य पुरी की ओर से आने वाले और गुरूग्राम-द्वारका की ओर जाने वाले यात्री शांति पथ, मोती बाग और राव तुला मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

क्यों बना था बेनिटो जुआरेज अंडरपास ?

बेनिटो जुआरेज अंडरपास का निर्माण कार्य जुलाई 2022 में कई साल की देरी के बाद पूरा हुआ था। इस अंडरपास का मकसद यह था कि महिपालपुर और साउथ-वेस्ट दिल्ली के पालम, डाबड़ी, द्वारका व आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों को एम्स और नेहरू प्लेस जाने के लिए सिग्नल फ्री वैक्लपिक रूट मिले और इस ओर से धौला कुंआ पर आने वाला ट्रैफिक लोड कम हो।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story