×

मालगाड़ी हुई बेपटरी: बदला गया कई ट्रेनों का रूट, देखें यहां डिटेल

अहमदनगर से कर्नाटक के मल्खेड़ रोड जा रही मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से दौंड और मनमाड रेल रूट पर इसका असर पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाना पड़ा।

Newstrack
Published on: 24 Dec 2020 10:57 AM IST
मालगाड़ी हुई बेपटरी: बदला गया कई ट्रेनों का रूट, देखें यहां डिटेल
X
मालगाड़ी हुई बेपटरी: बदला गया कई ट्रेनों का रूट, देखें यहां डिटेल

महाराष्ट्र: रेल गाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनायें इन दिनों ज्यादा हो रही हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से खबर आई है कि बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके चलते 18 लंबी दूरी की ट्रेनों को अन्य रूट पर डायवर्ट किया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने जानकारी दी कि अहमदनगर से कर्नाटक के मल्खेड़ रोड जा रही मालगाड़ी के सात डिब्बे दोपहर 12.15 बजे बेलवंडी और श्रीगोंडा के बीच पटरी से उतर गए।

मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए

बता दें कि अहमदनगर से कर्नाटक के मल्खेड़ रोड जा रही मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से दौंड और मनमाड रेल रूट पर इसका असर पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाना पड़ा। वहीं पुणे-अमरावती एक्सप्रेस व कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। चूंकि यह घटना सिंगल पटरी वाले रूट पर हुई है, लिहाजा ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू करना चुनौतीपूर्ण है।

Derailed goods train-2

झारखण्ड में मालगाड़ी पीछे की तरफ दौड़ने लगी

गौरतलब है कि कुछ ऐसी ही घटना पिछले दिन झारखण्ड घटित हुई जिसमें एक मालगाड़ी पीछे की तरफ दौड़ने लगी जिसको लेकर झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बीमलगढ़ रेलवे यार्ड में हडकंप मच गया। मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। बता दें कि यह मालगाड़ी आयरन अयस्क लेकर रेलवे यार्ड से निकल कर राउरकेला की तरफ आ रहा थी।

ये भी देखें: अनोखी है विश्व भारती यूनिवर्सिटी, आज भी होती है पेड़ों की छाँव में पढ़ाई

100 किमी की रफ़्तार से उल्टी दौड़ी ट्रेन

मालगाड़ी जब रोल होने लगी तो ट्रेन के इंजन में टोकन पोर्टर मौजूद थे। जब ट्रेन की स्पीड बढ़ती गई तो पोर्टर इंजन के सहारे किसी तरह 24 किलोमीटर तक झूलता हुआ बिमलगढ़ पंहुचा। इस दौरान पोर्टर के शरीर में कई जगहों पर चोटे आईं। हादसे के दौरान बरसुआ रेलवे यार्ड पर ड्यूटी में तैनात शंटर चटर्जी बुरी तरह घायल हो गया है।

ये भी देखें: कोच की करतूत जानकर कांप उठेगी रूह, महिला खिलाड़ी के साथ कई बार किया रेप

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story