TRENDING TAGS :
Freedom Award: किसान ट्रस्ट द्वारा 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर दानिश सिद्द्की फ्रीडम एवार्ड आयोजित होगा
Freedom Awards Delhi: किसान ट्रस्ट द्वारा 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर दानिश सिद्द्की फ्रीडम एवार्ड समारोह का आयोजन अम्बेडकर भवन, नयी दिल्ली में किया जाएगा।
Freedom Awards Delhi: किसान ट्रस्ट द्वारा 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर दानिश सिद्द्की फ्रीडम एवार्ड समारोह का आयोजन अम्बेडकर भवन, नयी दिल्ली में किया जाएगा। संवैधानिक मूल्यों, नागरिक अधिकारों व अभिव्यक्ति कि आज़ादी कि लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व फोटो जर्नलिस्ट्स के सम्मान में आयोजित दानिश सिद्दीकी फ्रीडम एवार्ड सामाजिक मुद्दों को मुखरता से उठाने वाले 3 प्रमुख सख्शियतों को दिया जाएगा, जो समाज हित में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने आज लखनऊ में बताया कि पिछले वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति व कर्मठ समाजसेवी प्रोफेसर रूपरेखा वर्मा, जाने माने पत्रकार अजित अंजुम एवं पुलित्ज़र सम्मान से सम्मानित समाचार संस्था राइटर्स के फोटो जर्नलिस्ट अदनान आब्दी को दिया गया था। देश में धूमिल हो रहे हमारे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु निष्पक्ष होकर, मुखरता पूर्ण आवाज़ उठाने वाली इन हस्तियों को फ्रीडम एवार्ड ट्रॉफी के साथ 1-1 लाख रूपये की सम्मान राशि दी गयी थी।
श्री दुबे ने बताया कि फ्रीडम एवार्ड विजेताओं का चुनाव प्रतिवर्ष जनता के सुझाव व निर्णायक समिति द्वारा किया जाता है। किसान ट्रस्ट द्वारा संचालित इस सम्मान समारोह की चयन समिति में पिछले वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, लेखक व इतिहासकार एसo इरफ़ान हबीब तथा वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट प्रवीण जैन शामिल थे। इस बार भी निर्णायक समिति द्वारा तीन हस्तियों का चुनाव कर सम्मान से पुरष्कृत किया जाएगा।
श्री दुबे ने बताया कि किसान ट्रस्ट ने इस सम्मान के हकदार लोगों के सुझाव हेतु (https://DSFaward.org) लिंक के माध्यम से नॉमिनेशन फॉर्म भरकर सुझाव मांगें हैं। नॉमिनेशन कि अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2023 रखी गयी है। नागरिकों से प्राप्त सुझाव पर निर्णायक समिति जांचने परखने के बाद चयनित विजेताओं कि घोषणा करेगी।