×

दिग्विजय सिंह यहां राम मंदिर ट्रस्ट को देंगे जमीन!

वहीं, भोपाल नगर निगम के पार्षद योगेन्द्र चौहान गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए (1993 से 2003 तक) दिग्विजय सिंह ने यह जमीन जिला कांग्रेस कमेटी को आवंटित की थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘जमीन को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के बीच विवाद था और अदालत ने फैसला दिया कि जमीन जिला कांग्रेस कमेटी की है।

Shivakant Shukla
Published on: 13 April 2019 4:05 PM GMT
दिग्विजय सिंह यहां राम मंदिर ट्रस्ट को देंगे जमीन!
X

भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को शहर के एक राम मंदिर में पूजा अर्चना की और ट्रस्ट को मंदिर की जमीन वापस दिलाने का आश्वासन भी दिया।

ये भी पढ़ें— मेरे पिता के बारे में बुरी बातें कहना “चलन” बन गया है: उत्पल पर्रिकर

दिग्विजय के इस कदम से भाजपा खेमा कुछ असहज हो गया और प्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सांसद ने कहा कि ऐन चुनाव सामने हैं इसलिये दिग्विजय सिंह को भगवान राम याद आ रहे हैं। उन्होने कहा, ‘‘चुनाव सामने हैं इसलिये उन्हें (दिग्विजय को) भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे हैं। जबकि वास्तव में गुरु बक्क्ष की तलैया क्षेत्र में स्थित राम मंदिर की जमीन जिला कांग्रेस ने हथिया ली है।’’

वहीं, भोपाल नगर निगम के पार्षद योगेन्द्र चौहान गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए (1993 से 2003 तक) दिग्विजय सिंह ने यह जमीन जिला कांग्रेस कमेटी को आवंटित की थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘जमीन को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के बीच विवाद था और अदालत ने फैसला दिया कि जमीन जिला कांग्रेस कमेटी की है।

ये भी पढ़ें— मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले: कांग्रेस

रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में आरती के दौरान गुड्डू दिग्विजय के पीछे ही खड़े थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सही में हिन्दू समर्थक है तो मंदिर ट्रस्टियों को जमीन वापस देने की पूर्व मुख्यमंत्री की बात का भाजपा को समर्थन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारे नेता दिग्वियज सिंह सच्चे धार्मिक व्यक्ति हैं और उन्होंने पिछले साल ही 3,300 किलोमीटर लम्बी नर्मदा परिक्रमा यात्रा पैदल पूरी की है।

(भाषा)

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story