×

दिवाली: इन गाड़ियों में अभी भी खाली रह गई हैं सीटें, जल्द कराये बुकिंग

यात्रीगण लखनऊ आलमबाग से चलने वाली लग्जरी लग्जरी बसों में लखनऊ से पटना, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, दिल्ली व देहरादून रूट की बसों में ऑनलाइन सीट बुक कराकर इस बार अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं। बता दें कि इस बार दीपावली के मौके पर कई बसों में 12 से 17 नवंबर के बीच सीटें खाली बची रह गई हैं।

Newstrack
Published on: 29 Oct 2020 6:31 PM IST
दिवाली: इन गाड़ियों में अभी भी खाली रह गई हैं सीटें, जल्द कराये बुकिंग
X
लखनऊ से मुम्बई- पुष्पक, गोरखपुर एलटीटी, गोरखपुर पलवेल, कुशीनगर एक्सप्रेस में 12 से 17 वेटिंग में टिकटलखनऊ से पटना- ट्रेन नंबर 02566/12 नवंबर को आरएसी, 13 व 14 को वेटिंग, 15 को सीटें उपलब्ध व 16 व 17 को आरएसी

नई दिल्ली:अगर आप दीपावली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस बार दीपावली के दौरान 12 से 17 नवंबर तक लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेन और बसों में सीटें खाली रह गई हैं।

ऐसे में अगर आप जल्द से जल्द यात्रा के लिए बुकिंग करा लेते हैं तो आपका सफर राहत भरा होगा। आपको यात्रा के दौरान धक्कामुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस बारें में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुसाफिरों के सामने कई ट्रेनों का ऑप्शन मौजूद है।

जिन गाड़ियों में सीटें खाली रह गई हैं, उसमें अभी से एडवांस में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।इस वक्त रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। जिनमें लखनऊ चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, पटना व मुम्बई की ट्रेनें शामिल हैं। लेकिन मुम्बई की ट्रेनों में अभी वेटिंग चल रही है।

Indian Railway रेल यात्री(फोटो:सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: बसपा विधायकों की बगावत पर पर बोली मायावती, सपा से गठबंधन हमारी भूल थी

ट्रेनों में सीटों की स्थिति

लखनऊ से मुम्बई

पुष्पक, गोरखपुर एलटीटी, गोरखपुर पलवेल, कुशीनगर एक्सप्रेस में 12 से 17 वेटिंग में टिकट

लखनऊ से पटना

ट्रेन नंबर 02566/12 नवंबर को आरएसी, 13 व 14 को वेटिंग, 15 को सीटें उपलब्ध व 16 व 17 को आरएसी

लखनऊ से चंडीगढ़

ट्रेन नंबर 04923/12, 13, 14 व 15 नवंबर को सीटें उपलब्ध, 16 व 17 को वेटिंग में टिकट

लखनऊ से दिल्ली- लखनऊ मेल, एसी स्पेशल, तेजस व शताब्दी एक्सप्रेस में 12 से 17 नवंबर तक कंफर्म टिकट

लखनऊ से हरिद्वार- ट्रेन नंबर 02191/12, 13, 14 को सीटें उपलब्ध, 15, 16 व 17 को वेटिंग में टिकट उपलब्ध

यह भी पढ़ें: भूकंप से हिल गया देश: जोरदार झटकों से मचा कोहराम, कांप उठा हर कोई…

Alambag Bus Station आलमबाग बस स्टेशन(फोटो:सोशल मीडिया)

बसों में भी बची रह गई हैं सीटें

बता दें कि इस बार दीपावली के मौके पर कई बसों में 12 से 17 नवंबर के बीच सीटें खाली बची रह गई हैं।

यात्रीगण आलमबाग से चलने वाली लग्जरी लग्जरी बसों में लखनऊ से पटना, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, दिल्ली व देहरादून रूट की बसों में ऑनलाइन सीट बुक कराकर इस बार अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिसंबर तक लॉकडाउन: हुआ देश में संपूर्ण बंदी का एलान, कोरोना मौतों पर बड़ा फैसला

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Newstrack

Newstrack

Next Story