×

ड्यूटी के दौरान विशेष भोजन नहीं मंगवाएं : एयर इंडिया का निर्देश

एयर इंडिया के निदेशक (परिचालन) अमिताभ सिंह ने बुधवार को पायलटों को भेजे गए एक ई-मेल में कहा, ‘‘इस ओर अधोहस्ताक्षरी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है कि विमान का चालक दल अपने लिए विशेष भोजन मंगवा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चालक दल सिर्फ मेडिकल कारणों से विशेष भोजन मंगवा सकता है, लेकिन वह भी डॉक्टर की सलाह के अनुरूप होना चाहिए।’’

Roshni Khan
Published on: 27 March 2019 4:04 PM IST
ड्यूटी के दौरान विशेष भोजन नहीं मंगवाएं : एयर इंडिया का निर्देश
X

नयी दिल्ली: एयर इंडिया ने अपने पायलटों को निर्देश दिया है कि वे उड़ान भरने के दौरान अपने लिए विशेष भोजन नहीं मंगवाया करें, क्योंकि उन्हें ‘‘कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना है।’’ एयर इंडिया में आंतरिक स्तर पर जारी किए गए एक ई-मेल में यह बात कही गई।

ये भी देखें:बीच सड़क पर पति बना हैवान, पत्नी की गला रेतकर की हत्या

एयर इंडिया के निदेशक (परिचालन) अमिताभ सिंह ने बुधवार को पायलटों को भेजे गए एक ई-मेल में कहा, ‘‘इस ओर अधोहस्ताक्षरी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है कि विमान का चालक दल अपने लिए विशेष भोजन मंगवा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चालक दल सिर्फ मेडिकल कारणों से विशेष भोजन मंगवा सकता है, लेकिन वह भी डॉक्टर की सलाह के अनुरूप होना चाहिए।’’

ये भी देखें:बकेवर इलाके के नेशनल हाइवे-दो पर, धू-धूकर जली कार

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि ऐसा पाया गया था कि पायलट अपने लिए बर्गर और सूप जैसे विशेष भोजन मंगवा रहे हैं, इससे भोजन पर एयरलाइन का खर्च बढ़ रहा था और खाद्य प्रबंधन भी प्रभावित हो रहा था।

सिंह ने अपने ई-मेल में लिखा, ‘‘चालक दल को कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना चाहिए।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story