×

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी कौन सी गाड़ी से चलते हैं और क्या है इसकी खूबियां?

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी कार से चलते हैं। ये कार भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाली बीएमडब्यू ये 7 सीरीज 760 एलआई सिक्युरिटी एडिशन कार है।

Aditya Mishra
Published on: 7 Nov 2019 11:16 AM GMT
क्या आप जानते हैं पीएम मोदी कौन सी गाड़ी से चलते हैं और क्या है इसकी खूबियां?
X

लखनऊ: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी कार से चलते हैं। ये कार भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाली बीएमडब्यू ये 7 सीरीज 760 एलआई सिक्युरिटी एडिशन कार है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये कार ऐसी है जो कि किसी भी हमले को झेल सकती है। आइए जानते हैं पीएम मोदी इस कार के अलावा और किन-किन कारों में सफर करते हैं...

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी ने राइजिंग हिमाचल का किया उद्घाटन, होगा करोड़ों का निवेश

पांच नवंबर को लैंड क्रूजर में दिखे थे पीएम मोदी

हाल ही में पांच नवंबर को थाईलैंड दौरे से भारत वापसी पर कुछ चैनल्स पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके पास नई टोयोटा लैंड क्रूजर को स्पॉट किया गया।

खास बात यह थी इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे लैंड क्रूजर में ही आए थे, लेकिन पांच नवंबर को वे नेक्स्ट जेनरेशन लैंड क्रूजर में दिखे।

नई पीढ़ी वाली लैंड क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये है। दिखने में यह आम लैंड क्रूजर जैसी लगती है, लेकिन असल में यह जबरदस्त बुलैटप्रूफ गाड़ी है।

हालांकि टोयोटा मर्सडीज, लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू की तरह बख्तरबंद गाड़ियां नहीं बनाती है, संभवतया इसे किसी बाहर की एजेंसी से ऑर्मर्ड कराया गया है।

3.5 टन वाली लैंड क्रूजर में 4.5 लीटर का V8 इंजन लगा है, जो 262 बीएचपी की अधिकतम पावर और 650 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इस कार यह फोर व्हील ड्राइव है और उबड़-खाबड़ सड़कों पर आसानी से दौड़ सकती है।

वहीं बुलैटप्रूफ कराने में व्हीकल का वजन बढ़ जाता है, जिसके चलते इसे पावरफुल इंजन की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें...नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी से मिले

पहले पीएम मोदी इस कार का करते थे इस्तेमाल

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी रेंज रोवर सेंटिनेल में सफर करते थे, जिसमें 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी 8 पेट्रोल इंजन आता है जो 375 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

इसकी टॉप स्पीड 218 किमी प्रति घंटे की है। रेंज रोवर सेंटिनेल में वीआर 8 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है जो कि तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों सहित वाहन को अधिकांश प्रकार के हमलों से सुरक्षित रख सकता है।

इससे पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने BMW 7 सीरीज का इस्तेमाल किया था। यह पहली कार थी पूरी तरह से फुल बुलैटप्रूफ कार थी, जो ग्रेनेड का हमला झेलने में पूरी तरह से सक्षम थी। इस कार की बॉडी बहुत ही ज्यादा मजबूत और सुरक्षित होने के साथ इसका वजन काफी कम था।

जिसके चलते ये गोली की स्पीड से भी दौड़ सकती थी। यहां तक कि टायर पंचर होने के बाद भी ये कार 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 320 किमी तक दौड़ सकती थी।

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का न्योता दिया

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story