TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए क्यों सेबी ने इन कम्पनियों पर लगाया 31 लाख रुपये का जुर्माना

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने चार इकाइयों पर कुल 31.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन पर यह जुर्माना बीएसई में कम खरीद-फरोख्त वाले शेयरों के विकल्प अनुबंध में धोखाधड़ी पूर्ण कारोबार करने के लिए लगाया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 19 Jun 2019 10:53 PM IST
जानिए क्यों सेबी ने इन कम्पनियों पर लगाया 31 लाख रुपये का जुर्माना
X

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने चार इकाइयों पर कुल 31.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन पर यह जुर्माना बीएसई में कम खरीद-फरोख्त वाले शेयरों के विकल्प अनुबंध में धोखाधड़ी पूर्ण कारोबार करने के लिए लगाया गया है।

ये भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दिया आदेश- बेची जाए सहारा की प्रॉपर्टी

सेबी ने अप्रैल 2014 से सितंबर 2015 के बीच कई इकाइयों की कारोबारी गतिविधियों की जांच के दौरान यह गड़बड़ी पायी।

सेबी ने अलग-अलग आदेश में एनपार फॉर्च्यून प्राइवेट लिमिटेड, फ्लाईहाई एक्सपोर्ट प्रा. लिमिटेड, सन स्टार सिक्युरिटीज, अनुज कट्टा और सौरभ एच. बोरा पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

इसके अलावा अरहाम शेयर कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर 6.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार इन चारों पर कुल 31.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इन कंपनियों पर कम खरीद फरोख्त वाली शेयरों में विकल्प कारोबार में अवास्तविक सौदे करने का संदेह होने पर अप्रैल 2014 से सितंबर 2015 के बीच सौदों की जांच की गई।

ये भी पढ़ें...सेबी के डीजीएम को किसने और क्यों बंधक बनाया ?



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story