×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डाक्टरों ने जिसे मृत घोषित कर दिया, वो मुर्दाघर में मिला जिंदा !

बीना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल मौर्य ने शनिवार को बताया मृतक की पहचान छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे के रहने वाले किशन सोनी 72 के तौर पर की गई है। उसे 14 जून को इलाज के लिये बीना के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था।

PTI
By PTI
Published on: 22 Jun 2019 7:59 PM IST
डाक्टरों ने जिसे मृत घोषित कर दिया, वो मुर्दाघर में मिला जिंदा !
X
murdaghar

सागर: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित 72 वर्षीय एक व्यक्ति दूसरे दिन पुलिस को मुर्दाघर में जिंदा मिला। यह घटना है मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना कस्बे की हालांकि इसके कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बीना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल मौर्य ने शनिवार को बताया मृतक की पहचान छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे के रहने वाले किशन सोनी 72 के तौर पर की गई है। उसे 14 जून को इलाज के लिये बीना के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था।

ये भी देखें : यूपी में होगी 21 फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं को 30 जून तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश

20 जून की रात को लगभग 9 बजे अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को इसकी सूचना भेज दी। दूसरे दिन पुलिस टीम मुर्दा घर पहुंची तो उसने किशन को जिंदा देखा और वह कुछ बात करने की कोशिश भी कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने तत्काल किशन को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के कुछ देर बाद लगभग साढ़े दस बजे बजे उसकी मौत हो गई।

ये भी देखें : अमेरिका-ईरान में युद्ध की आशंका, भारत ने लिया ये बड़ा फैसला

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी :सीएमएचओ: डॉ एसआर रोशन ने कहा कि इस मामले में डॉक्टर की लापरवाही की जांच की जायेगी।

बीना के एसडीएम के एल मीणा ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजी जायेगी और इसके बाद ही दोषी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की जायेगी।



\
PTI

PTI

Next Story