×

चीन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कही ये बड़ी बात

चीन और अमेरिका में ट्रेड वॉर को लेकर भिड़ंत जारी है। चीन ने फिर से अमेरिकी उत्पादों पर दो नए शुल्क लगा दिए है। जिसके बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी भड़के हुए हैं। ट्रंप ने बीजिंग पर हमला बोला और शुल्क बढ़ाने को 'अनुचित व्यापारिक संबंध' बताते हुए कहा कि चीन को 75 बिलियन डॉलर्स के अमेरिकी उत्पादों पर नए शुल्क नहीं लगाने चाहिए।

Roshni Khan
Published on: 24 Aug 2019 11:12 AM IST
चीन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कही ये बड़ी बात
X

नई दिल्ली: चीन और अमेरिका में ट्रेड वॉर को लेकर भिड़ंत जारी है। चीन ने फिर से अमेरिकी उत्पादों पर दो नए शुल्क लगा दिए है। जिसके बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी भड़के हुए हैं। ट्रंप ने बीजिंग पर हमला बोला और शुल्क बढ़ाने को 'अनुचित व्यापारिक संबंध' बताते हुए कहा कि चीन को 75 बिलियन डॉलर्स के अमेरिकी उत्पादों पर नए शुल्क नहीं लगाने चाहिए। ट्रंप ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया। ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों से चीन छोड़ने को भी कहा।

ये भी देखें:तेल संग मोदी बढ़ा रहे दोस्ती, अर्थव्यवस्था को किक देने में जुटी सरकार

अमेरिका भी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाएगा

डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि अमेरिका भी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यूएस एक अक्टूबर से 250 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगा। ट्रम्प ने 300 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10% से 15% तक की दर से शुल्क बढ़ाए जाने की धमकी दी।

चीन और अमेरिका के तनाव के कारण चालू ट्रेड वॉर और बढ़ गया है, जिसने दुनियाभर में जारी आर्थिक मंदी को और बढ़ा दिया है, जिसका असर भारत में मंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है। फिलहाल इसका कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन में बिजनेस कर रही अमेरिकी कंपनियों से कोई विकल्प तलाशने को कहा। साथ ही वादा किया कि वाइट हाउस में इकनॉमिक टीम से मिलने के बाद वह आगे एक्शन लेंगे। ट्रंप ने ट्वीट में कहा, 'हमें चीन की जरूरत नहीं, हम उनके बिना बहुत अच्छे हैं। हमारी बड़ी कंपनियों को चीन के अलावा विकल्प खोजने चाहिए, जिसमें कंपनियों को वापस घर लाना भी शामिल है।'

ये भी देखें:ऑटो सेक्टर के कई हजार कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही है तलवार

चीन के व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से अमेरिका और चीन के बीच गतिरोध और गहराएगा। यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष क्रेग एलन ने कहा, 'हर किसी को पता था कि यह होगा। यह कदम चौंकाने वाला और निराशाजनक है।'



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story