×

ट्रंप का मिनट टू मिनट दौरा: यहां जानें कब-कहां-क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

भारत में ट्रंप की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेनालिया के साथ 24 फरवरी सोमवार को यहां पहुंचेंगे।

Shreya
Published on: 20 Feb 2020 2:55 PM IST
ट्रंप का मिनट टू मिनट दौरा: यहां जानें कब-कहां-क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
X
ट्रंप का मिनट टू मिनट दौरा: यहां जानें कब-कहां-क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

नई दिल्ली: भारत में ट्रंप की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेनालिया के साथ 24 फरवरी सोमवार को यहां पहुंचेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में विदेशी मेहमान का स्वागत होगा, तो वहीं ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी जाएंगे।

इस तरह तय है प्रोग्राम

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी से करीब 48 घंटे के लिए भारत में होंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारत में डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम पर एक नज़र…

यह भी पढ़ें: यौन शोषण मामला: चिन्मयानंद की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

24 फरवरी को ट्रंप आएंगे भारत

  • 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे के करीब डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप गुजरात के अहहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत एयरपोर्ट पर करेंगे।
  • एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और फिर मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता एक रोड शो करेंगे.
  • ये रोड शो करीब 22 किमी. का होगा।
  • साबरमती आश्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मोटेरा स्टेडियम पहुचेंगे।
  • यहां पर स्टेडियम के उद्घाटन के अलावा ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप संबोधित करेंगे।

होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • इसमें कई बॉलीवुड की हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • अहमदाबाद में लंच के बाद डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे।
  • करीब 5 बजे दोनों ताज महल पहुंचेंगे और 45 मिनट के लिए यहां पर रुकेंगे।
  • इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ताज का दीदार करेंगे।

दिल्ली का कार्यक्रम

  • डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे
  • अपने दौरे के दूसरे दिन डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
  • सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
  • यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM नरेंद्र मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप का स्वागत।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति को इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
  • फिर डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
  • यहां पर दोनों विजिटर बुक में साइन भी करेंगे।

हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता

  • सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
  • इसी बीच मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगी।
  • हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों नेता साझा बयान जारी करेंगे।
  • दोपहर 3 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी एंबेसी जाएंगे, जहां पर वो देश के बड़े बिजनेसमैन से मुलाकात करेंगे।
  • रात 8 बजे राष्ट्रपति भवन में दोनों के लिए डिनर का आयोजन किया जाएगा।
  • रात 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मायावती के इस रिकार्ड को आज तक कोई मुख्यमंत्री नहीं तोड़ पाया



Shreya

Shreya

Next Story