×

नशे से मचा कहर: टुकड़े-टुकड़े हुए बाप के, भाई को देख डरी बहन ने उठाया कदम

देश जब ऐसी विकट परिस्थितयों का सामना कर रहा है पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में भी वारदाते घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। मध्य प्रदेश की घटना सामने आई है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 May 2020 3:08 PM IST
नशे से मचा कहर: टुकड़े-टुकड़े हुए बाप के, भाई को देख डरी बहन ने उठाया कदम
X

नई दिल्ली: देश जब ऐसी विकट परिस्थितयों का सामना कर रहा है पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में भी वारदाते घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। मध्य प्रदेश की घटना सामने आई है। एमपी के नरसिंहपुर के काछी मोहल्ले में रहने वाले पिता घनश्याम कुशवाहा और 19 साल के बेटे जगदीश कुशवाहा के बीच छोटी सी बात पर लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में पिता घनश्याम ने कपूरी रेलवे ट्रैक पर रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। वहीं बेटे ने घर पर बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें...सेना पर खतरनाक हमला: आर्मी बेस को बनाया गया निशाना

बेटियों ने भी आत्महत्या का प्रयास

मध्य प्रदेश में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही दो जवान बेटियों ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। जिन्हें समय रहते पुलिस और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने रोक लिया।

घटना के बारे में बताया गया कि पिता घनश्याम कुशवाहा के शराब पीकर घर आने पर पुत्र जगदीश ने आपत्ति जताई थी। इस बात को लेकर पिता घर से निकल गया और पुलिस को कपूरी रेलवे गेट के पास रेलवे ट्रेक पर उसका शव मिला।

वहीं जब नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस जब मृतक के घर जांच करने पहुंची तो बेटे का शव भी घर के कुएं में मिला। पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि 8 साल पहले मृतक की पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस नेता ने योगी सरकार पर साधा निशाना, मजदूरों को लाने पर दिया ये बयान

शवों का पोस्टमार्टम

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। घर पर दो जवान बेटियां अकेली हैं। ऐसे में उनकी जांच-पड़ताल के लिए पुलिस ने महिला पुलिस को लगाया है।

स्थानीय कोतवाली थाना प्रभारी अजय सनकत के अनुसार, परिवार में घनश्याम के शराब पीने को लेकर परिजनों के बीच बातचीत हुई थी।

आगे उन्होंने बताया कि जिसके बाद घनश्याम घर से बाहर निकल गया था और रेल लाइन पर उसका शव मिला था। वहीं पिता को ढूंढने निकला जगदीश भी घर नहीं लौटा और बुधवार को कुंए में उसका शव मिला।

ये भी पढ़ें...निर्मला सीतारमण की PC से पहले ही जान लें आर्थिक पैकेज में किन्हें मिलेगी रियायत

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story