TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रज्ञा के बयान पर बोले सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो, शहीद पर ऐसे बयानों से दुख होता है

26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बवाल मचा हुआ है।

Dharmendra kumar
Published on: 21 April 2019 2:22 PM IST
प्रज्ञा के बयान पर बोले सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो, शहीद पर ऐसे बयानों से दुख होता है
X

नई दिल्ली: 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। मुंबई पुलिस की नाराजगी के बाद अब लेफ्टिनेंट जनरल(रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने कहा है कि अगर किसी शहीद के बारे में इस तरह के बयान आते हैं तो बहुत दुख होता है, फिर चाहे शहीद पुलिस फोर्स से हो या सेना से। इस तरह के बयान आना ठीक नहीं है।

बता दें कि डीएस हुड्डा की अगुवाई में ही 2016 में पीओके आतंकी ठिकानों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।

यह भी पढ़ें...रोजाना 60 किमी. साइकिल चलाकर प्रचार करने आता है पुणे का ये उम्मीदवार

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 'मैंने उनको सर्वनाश होने का श्राप दिया था।' साध्वी का आरोप था कि करकरे ने उन्हें बहुत यातना दी।

यह भी पढ़ें...सुरक्षा चिंता के बीच इराक के मोसुल में हथियारों की बिक्री बढ़ी

प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर चल रही हैं। इस मामले की जांच करकरे के नेतृत्व में हुई थी। 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने मुंबई के कई स्थानों पर हमले किए थे। उसी दौरान करकरे और मुंबई पुलिस के कुछ अन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें...विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल में 11,012 करोड़ रुपये का निवेश किया2019

इस बयान को लेकर काफी किरकिरी के बाद साध्वी ने माफी मांग ली थी लेकिन अब 'राम मंदिर निश्चित रूप से बनाया जाएगा। यह एक भव्य मंदिर होगा' के बयान को लेकर घिर गई हैं। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव आयोग ने अब एक और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story