TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कमजोर मांग के चलते सोना का भाव 80 रुपये तक गिरा

वहीं सिक्का ढलावों अैर औद्योगिक इकाइयों का उठाव कम होने से चांदी भाव भी 90 रुपये टूटकर 38,330 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों की ओर से मांग टूटने और खुदरा खरीदारों की खरीद कम रहने से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई।

Roshni Khan
Published on: 4 April 2019 3:45 PM IST
कमजोर मांग के चलते सोना का भाव 80 रुपये तक गिरा
X

नई दिल्ली: जौहरियों की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बृहस्पतिवार को यह भाव 32,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

ये भी देखें:स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज: छल और बदहाली के सिवा सांसद ने अमेठी को कुछ नहीं दिया

वहीं सिक्का ढलावों अैर औद्योगिक इकाइयों का उठाव कम होने से चांदी भाव भी 90 रुपये टूटकर 38,330 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों की ओर से मांग टूटने और खुदरा खरीदारों की खरीद कम रहने से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,293.26 डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 15.15 डॉलर प्रति औंस रहा। बुधवार को सोना भाव 100 रुपये टूट गया था।

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80-80 रुपये टूटकर क्रमश: 32,670 रुपये और 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर ही बना रहा।

ये भी देखें:जिदान की रीयाल मैड्रिड को मिली वेलेंसिया के हाथों हार

सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी भाव 90 रुपये घटकर 38,330 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 45 रुपये बढ़कर 37,465 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 80,000 रुपये और बिकवाली भाव 81,000 रुपये पर बना रहा।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story