TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी भूकंप से थर्रायी धरती, डरकर लोग घरों से बाहर भागे

दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई। यह भूकंप के झटके रात 10.42 मिनट पर महसूस किए गए।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Jun 2020 11:52 PM IST
अभी-अभी भूकंप से थर्रायी धरती, डरकर लोग घरों से बाहर भागे
X

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई। यह भूकंप के झटके रात 10.42 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद के पूर्व में 17 किमी की दूरी पर था। भूकंप के बाद किसी नुकसान की खबर नहीं है। लोग अपने अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए। एक हफ्ते में दूसरी बार नोएडा में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।

इससे पहले 29 मई को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप आया था जो रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों के अंतराल में भूकंप आ रहा है। कोरोना महामारी और अब इन भूकंप के झटकों के कारण लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें...भारत की बड़ी जीत, लद्दाख में LAC पर चीनी सेना ने लिया ये फैसला

15 मई को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 दर्ज की गई थी। इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी रिक्टर स्केल पर तीब्रता 3.5 दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें...बड़ी खबर: पूर्व IAS शाह फैसल समेत कई नेताओं पर सरकार का बड़ा फैसला

भारत-बांग्लानदेश बॉर्डर पर भी भूकंप

बता दें कि इससे पहले भारत-बांग्लानदेश बॉर्डर पर बुधवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक यह भूकंप सुबह 7:10 बजे आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है।

यह भी पढ़ें...प्रवासियों को UP से जोड़ने का ढांचा तैयार, गुजरात की तर्ज पर होगा काम

अभी तक इस भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं आई। हालांकि लोग डरे गए। वे घरों को छोड़कर सड़क पर जमा हो गये। सभी के चेहरे पर भूकंप का खौफ का साफ़ देखा गयाहै।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story