×

ED Action Against Sonia-Rahul: अब ईडी का सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त

ED Action Against Sonia-Rahul: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है। ईडी द्वारा यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गया है। जिसके तहत 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 21 Nov 2023 8:49 PM IST
Now EDs big blow to Sonia-Rahul, assets worth Rs 751 crore of Young India seized
X

अब ईडी का सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त: Photo- Social Media

ED Action Against Sonia-Rahul: सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है। यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा किया गया है। जिसके तहत 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।

बता दें कि इस मामले में ईडी पहले भी सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजीएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है। इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है। ईडी ने बताया कि यंग इंडिया की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है।'

कांग्रेस नेता ने एक्शन को बताया-चुनाव से प्रेरित

ईडी के इस एक्शन पर कांग्रेस नेता ने भाजपा को निशाने पर लिया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर लिखा, ईडी द्वारा एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रत्येक राज्य में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दर्शाती हैं।

अभिषेक मनु सिंघवी: Photo- Social Media

पीएमएलए कार्रवाई केवल किसी विधेय या मुख्य अपराध के परिणामस्वरूप हो सकती है। किसी भी अचल संपत्ति का कोई ट्रांसफर नहीं है। पैसों का कोई आवागमन नहीं हो रहा है। अपराध की कोई आय नहीं है। वास्तव में, ऐसा कोई शिकायतकर्ता नहीं है जो यह दावा करता हो कि उसे धोखा दिया गया है। एक भी नहीं!!

‘ऐसे एक्शन भाजपा की हार को नहीं रोक सकते'

उन्होंने आगे लिखा, यह चुनाव के बीच में ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा और उसके लिए छल, झूठ और झूठ की पूर्वनिर्मित संरचना है। भाजपा का कोई भी गठबंधन सहयोगी-सीबीआई, ईडी या आईटी-भाजपा की निश्चित आसन्न हार को नहीं रोक सकता।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi And 'Panauti': क्या राहुल का 'पनौती' मोदी के 'मूर्खों के सरदार' का जवाब है? तीखी हुई चुनावी जंग, बीजेपी ने कहा, कांग्रेस नेता मांगे माफी


जानिए क्या है पूरा मामला?

ईडी ने 26 जून 2014 के आदेश के तहत एक निजी शिकायत का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जारी प्रक्रिया के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की। इस दौरान अदालत ने माना कि यंग इंडिया सहित सात आरोपियों ने प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 406 के तहत आपराधिक विश्वासघात, आईपीसी की धारा 403 के तहत संपत्ति और धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश, आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना, बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग करने के अपराध किए हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story