×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ED ने वाड्रा पर अपनाया कड़ा रूख, अदालत में किया जमानत का विरोध

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया है। ईडी का कहना है कि वे रॉबर्ट वाड्रा की कस्टडी में पूछताछ करना चाहते हैं, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

Anoop Ojha
Published on: 19 March 2019 5:33 PM IST
ED ने वाड्रा पर अपनाया कड़ा रूख, अदालत में किया जमानत का विरोध
X

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया है। ईडी का कहना है कि वे रॉबर्ट वाड्रा की कस्टडी में पूछताछ करना चाहते हैं, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी ने वाड्रा के जमानत का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में सह आरोपी संजय भंडारी रेड कॉर्नर नोटिस के बावजूद देश से बाहर भागने में कामयाब हो गया और अभी शक है कि वो ब्रिटेन में है। वाड्रा सभी आरोपियों के अपराध के तरीके का खुलासा करने वाली सबसे अहम कड़ी है।

यह भी पढ़ें.....प्रवर्तन निदेशालय ने मेहुल चौकसी के 1314 करोड़ रुपये की फैक्ट्री किया कुर्क

25 मार्च तक बढ़ी अंतरिम जमानत की अवधि

पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में सहयोग करने के लिए रॉबर्ट वाड्रा को निर्देश दिया और अंतरिम जमानत की अवधि 25 मार्च तक बढ़ा दी। ईडी ने कहा कि वाड्रा कई संपत्तियों के लाभार्थी हैं जिन्हें अपराध की आय के माध्यम से खरीदा गया है। इस मामले में अभी भी जांच जारी है जो महत्वपूर्ण चरण में है। आरोपी व्यक्ति द्वारा अपनाए गए तरीकों का पता लगाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें.....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ करेगा प्रवर्तन निदेशालय

हिरासत में लेकर पूछतांछ करना चाहती है ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया है। ईडी का कहना है कि वे रॉबर्ट वाड्रा की कस्टडी में पूछताछ करना चाहते हैं, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची नोएडा के एक्सिस बैंक, पीएमएलए के तहत दर्ज किया केस

गौरतलब है कि यह मामला लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित है प्रवर्तन निदेशालय ने 7 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में वाड्रा की कई संपत्तियों पर छापा मारा था।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story