×

Andhra Pradesh: पत्नी ने पति का टुकड़ों-टुकड़ों में घर में ही कर दिया अंतिम संस्कार, रूह कंपा देने वाली घटना

Andhra Pradesh News: कुरनूल जिले के पाथिकोंडा गांव में एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति का अपने घर में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 May 2023 7:06 PM IST (Updated on: 30 May 2023 7:18 PM IST)
Andhra Pradesh: पत्नी ने पति का टुकड़ों-टुकड़ों में घर में ही कर दिया अंतिम संस्कार, रूह कंपा देने वाली घटना
X
Andhra Pradesh News (photo: social media )

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे समाज को झकझोड़ कर रख दिया है। इस घटना ने परिवार नामक उस पवित्र संस्था पर सवाल उठा दिया है, जिसकी चाहत धरती पर जन्म लेने वाले हर शख्स की होती है। कुरनूल जिले के पाथिकोंडा गांव में एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति का अपने घर में ही अंतिम संस्कार कर दिया। खबरों के मुताबिक, बुजुर्ग पति-पत्नी लंबे समय से गांव में एकांकी की जीवन व्यतीत कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरि कृष्ण प्रसाद (63) 2016 से ही पार्किसंस रोग से पीड़ित थे। वो और उनकी पत्नी ललितम्मा गांव में एक घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी भी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। प्रसाद 29 मई को लंबी बीमारी से जूझते इस दुनिया को अलविदा कह गए। इसके बाद जो उनकी पत्नी ने किया वो रोंगटे खड़े करने वाला था। ललितम्मा ने अपने पति का अंतिम संस्कार घर में बेकार पड़े डिब्बों और कपड़े के टुकड़ों से कर दिया।

मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप

ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। उन्होंने घर की अच्छी तरह से तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि उन्हें जांच में ऐसी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है, जिससे इस घटना में किसी तरह की साजिश का एंगल नजर आए। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपति गांव में अलग-थलग रह रहे थे। उनके घर किसी का आनाजाना नहीं होता।

परिवार के बावजूद बेसहारा

कुरनूल जिले के एसपी कृष्णकांत ने बताया कि पीड़ित महिला का एक भरा-पूरा परिवार है। उसके दो बेटे हैं और दोनों अच्छी जगह शेटल हैं। एक बेटा मेडिकवर अस्पताल में काम करता है और दूसरा कनाडा में रहता है। दो बेटों के बावजूग बुजुर्ग दंपति को पूछने वाला कोई नहीं था, दोनों अकेले अपना बुढ़ापा गुजार रहे थे। एसपी ने बताया कि दोनों बेटों का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपने माता- पिता को अकेले छोड़ दिया था।

बता दें कि कुछ समय पहले हरियाणा से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां एक आईएएस के दादा-दादी ने अपने बेटे के प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया था। उनका कहना था कि करोड़पति होने के बावजूद उनके बच्चे उन्हें ठीक से दो वक्त की रोटी भी नहीं देते।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story