×

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का सितंबर के अंत तक हो सकता है ऐलान

Assembly Elections 2023: राजनीतिक दलों के साथ ही इलेक्शन कमीशन भी अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव है। आयोग ने एक तरफ जहां चुनावी राज्यों में तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है, वहीं अगले हफ्ते तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान जाने की तैयारी में है।

Aman Kumar Singh
Published on: 30 Aug 2023 9:10 PM IST (Updated on: 30 Aug 2023 9:29 PM IST)
Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का सितंबर के अंत तक हो सकता है ऐलान
X
Assembly Elections 2023 (Social Media)

Assembly Elections 2023: देश में तमाम राजनीतिक दल आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी हैं। NDA हो या INDIA अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में चुनाव आयोग (Election Commission of India) भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। इलेक्शन कमीशन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है। चुनाव आयोग की टीम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मिजोरम का दौरा कर चुका है। EC की टीम अगले सप्ताह तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान जाने की तैयारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संकेतों से जाहिर हो रहा है कि चुनाव आयोग सितंबर के अंतिम हफ्ते में राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। आयोग से जुड़े सूत्र बताते हैं 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग इस बार इन सभी राज्यों के चुनावी कार्यक्रमों को कुछ दिन और आगे रखने की तैयारी में है। वैसे भी इन सभी राज्यों में अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही चुनाव का ऐलान होता रहा है।

EC ने 2013 और 2018 में अक्टूबर में ही हुआ था ऐलान

आपको बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2018 में चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को इन राज्यों में चुनाव का ऐलान किया था। इस तरह, वर्ष 2013 में 4 अक्टूबर को इसका ऐलान किया गया था। जानकार बताते हैं कि, चुनाव आयोग इन राज्यों के चुनाव को जल्द संपन्न कराकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेगी। वैसे भी आयोग का ध्यान इस बार के आम चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर रहेगा।

वोटिंग प्रतिशत 80% से ऊपर ले जाना लक्ष्य

चुनाव आयोग 2024 लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर फोकस है। पिछले आम चुनावों में करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग चाहता है कि, इस बार वोटिंग प्रतिशत 80 फीसदी से ऊपर जाए। ऐसे उनका उन सभी क्षेत्रों में नजर है, जहां वोटिंग प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से भी कम रहा था। इस बीच, इलेक्शन कमीशन की सक्रियता और संकेतों के मद्देनजर राजनीतिक दल भी सक्रिय नजर आ रहे हैं।

होने लगी अधिकारियों की तैनाती

इस बीच, कई राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इतना ही नहीं, इस राज्यों में सत्ता में बैठी कई पार्टियों ने अपने पसंद के हिसाब से अधिकारियों की तैनाती शुरू कर दी है। देखा जाए तो चुनाव के लिए सभी दल तैयार है, इंतजार अब सिर्फ तारीखों के ऐलान का है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story