×

MP में लोगों को लगेगा तगड़ा झटका! बढ़ेंगे बिजली के दाम, ये है वजह

बिजली कंपनियों को घाटा हो रहा है। बिजली की खपत के मुकाबले कमाई कम हो रही है। इसके कारण बिजली कंपनियों को हर साल हजारों करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। बिजली कंपनियों ने 2019-20 वित्तीय वर्ष में 4 हजार 752 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है।

Dharmendra kumar
Published on: 10 Feb 2021 9:46 PM IST
MP में लोगों को लगेगा तगड़ा झटका! बढ़ेंगे बिजली के दाम, ये है वजह
X
मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियां लोगों को बिजली का जोरदार झटका देने की तैयारी कर रही है। बिजली कंपनियां फिर से बिजली महंगा कर सकती है।

जबलपुर: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियां लोगों को बिजली का जोरदार झटका देने की तैयारी कर रही है। बिजली कंपनियां फिर से बिजली महंगा कर सकती है। कंपनियों की तरफ से इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग में याचिका भी दायर की गई है।

कंपनियों को हजारों करोड़ का घाटा

बिजली कंपनियों को घाटा हो रहा है। बिजली की खपत के मुकाबले कमाई कम हो रही है। इसके कारण बिजली कंपनियों को हर साल हजारों करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। बिजली कंपनियों ने 2019-20 वित्तीय वर्ष में 4 हजार 752 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है।

बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के पास अपनी याचिका दी है। इसके मुताकि, साल 2019-20 में तीनों कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी भरपाई के लिए बिजली के दाम बढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...रेल रोकेंगे किसान अब: सड़कों के बाद उतरेंगे पटरियों पर, इस दिन ठप रहेंगी यात्राएं

इन कंपनियों को सबसे ज़्यादा नुकसान

इन तीनों में से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। पूर्व क्षेत्र कंपनी को 2 हजार 458 करोड़ रुपए का नुकसान दिखाया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी को 1हजार 990 करोड़ और पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी को 303 करोड़ का नुकसान दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें...कृषि कानून को पीएम मोदी ने बताया वैकल्पिक, आंदोलन अपवित्र कर रहे ये लोग

6 साल 36 हज़ार करोड़ का नुकसान

सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनियां 6 साल से लगातार घाटा उठा रही हैं। इस कंपनियों को 6 साल में कुल 36 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सवाल यह है कि जब मध्य प्रदेश में सबसे महंगी बिजली बेची जा रही है, तो कंपनियों को घाटा कैसे हो रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story