TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Electricity Bills Hike: बहुत महंगी हुई बिजली, दिल्ली वालों को झटका, अब 10 फीसदी बढ़े दाम

Delhi Electricity Bill Hike: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली में बिजली महंगी कर दी गई है। दिल्ली में बिजली के दाम 10 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं।

Jugul Kishor
Published on: 26 Jun 2023 8:15 AM IST (Updated on: 26 Jun 2023 8:38 AM IST)
Electricity Bills Hike: बहुत महंगी हुई बिजली, दिल्ली वालों को झटका, अब 10 फीसदी बढ़े दाम
X
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Delhi Electricity Bill Hike: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली में बिजली महंगी कर दी गई है। दिल्ली में बिजली के दाम 10 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं। बिजली बिल में इजाफा करने को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी व अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी और भाजपा समेत सभी दल बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर मुखर हो सकते हैं। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) बिजली की दरें तय करता है।

डीईआरसी ने बढ़ाए बिजली के दाम

बिजली कंपनिया लंबे समय से दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) से रेट बढ़ाने की मांग कर रही थी। डीईआरसी ने 22 जून के एक आदेश में बिजली के खरीद ऊंची लागत के आधार पर कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। डीईआरसी ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) की याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है। दिल्ली में बिजली के रेट बढ़ जाने के से आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लग गया है।

इतने प्रतिशत बढ़े बिजली के रेट

जानकारी के मुताबिक बीवाईपीएल उपभोक्ताओं को जुलाई से 9.42 प्रतिशत टैरिफ का ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा, जबकि बारपीएल उपभोक्ताओं को 6.39 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं नई दिल्ली क्षेत्र (एनडीएमसी) में रहने वाले लोगों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के लोगों को अप्रैल महीने में झटका लगा था, दिल्ली सरकार उपभोक्ताओं को जो 200 यूनिट फ्री बिजली देती थी, उस स्कीम को 15 अप्रैल को खत्म कर दिया था। इसकी घोषणा दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने की थी। उन्होने कहा कि मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल रोके जाने का आरोप लगाया था। सब्सिडी खत्म होने से दिल्ली के करीब 46 लाख परिवारों को बड़ा झटका लगा था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story