×

किसान को खुले में शौच करना पड़ा भारी, हाथी ने 50 मीटर दूर ले जाकर पटका

एक किसान को खुले शौच करना महंगा गया। नाराज हाथी ने खुले में शौच कर रहे एक किसान को उठाकर 50 मीटर तक दौड़ाकर पटक दिया। हाथी के हमले में किसान को चोटें आई जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Dharmendra kumar
Published on: 25 April 2019 5:31 PM IST
किसान को खुले में शौच करना पड़ा भारी, हाथी ने 50 मीटर दूर ले जाकर पटका
X

कोलकाता: एक किसान को खुले शौच करना महंगा गया। नाराज हाथी ने खुले में शौच कर रहे एक किसान को उठाकर 50 मीटर तक दौड़ाकर पटक दिया। हाथी के हमले में किसान को चोटें आई जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान सुबह 4 बजे के करीब पुरुलिया के अयोध्या हिल्स के पास घाटबेरा गांव में अपने घर से बाहर शौच के लिए गए थे। उन्होंने आवाज सुनी कि हाथी उनकी तरफ आ रहा है, लेकिन वह कुछ समझ पाते कि हाथी ने उन्हें सूड़ में लपेटकर 50 मीटर दूर ले जाकर उन्हें पटक दिया।

यह भी पढ़ें...राहुल के फैसले पर बोले बाजवा, ‘मिशन 13’ के लिये राज्य नेतृत्व को जवाबदेह ठहराएं

किसान काफी देर तक खेत में ही पड़े रहे। इसके बाद उन्हें वन अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उन्हें पैर और पीठ में कुछ चोटें आईं हैं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें...CJI केस: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रिटायर्ड जस्टिस पटनायक करेंगे साजिश की जांच

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story