×

आतंकियों नहीं बचोगे! जवानों ने चौतरफा घेरकर बरसाई गोलियां, आपरेशन जारी

बताते चलें कि पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके जवाब में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया गया।

Shivakant Shukla
Published on: 26 Nov 2019 8:55 AM IST
आतंकियों नहीं बचोगे! जवानों ने चौतरफा घेरकर बरसाई गोलियां, आपरेशन जारी
X

जम्मू कश्मीर: यहां के पुलवामा जिले में सोमवार देर शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हो गई जिसमें सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि पुलिस की ओर से आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया है। एसपी चंदन कोहली ने बताया कि फिलहाल दूसरी ओर से फायरिंग रुकी हुई है। लेकिन घेरा सख्त रखा गया है। सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— 26/11: हेमंत करकरे की बेटी ने अपनी कलम से बयां किया पिता के खोने का दर्द

बताते चलें कि पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके जवाब में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया गया।

मारे गए आतंकी की शिनाख्त हिजबुल के इरफान अहमद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले दो आतंकी थे। एक अब भी फंसा हुआ है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर रखी गई है। हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।

ये भी पढ़ें—सेना ने किया जैश के आतंकी का एनकाउंटर

हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से लगातार आतंकी माहौल को बिगाडने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन उनकी हर हरकत का सेना के जवान मुंहतोड जवाब दे रहे हैं। इसी ​क्रम में आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार के बागी-मेहताब इलाके के बशीर अहमद कुरैशी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसे छानपोरा इलाके से पकड़ा गया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story