×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

असामान्य हालातों के बीच कश्मीर पहुंचा यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल 

कश्मीर के हालत को लेकर यूरोपियन यूनियन की संसद में पिछले महीने चिंता जताई गई थी और कहा गया था कि वहां आम लोगों के बुनियादी हक़ जल्दी बहाल होने चाहिए। इन सांसदों को कश्मीर जाने की अनुमति ऐसे समय दी गयी है जब प्रमुख विपक्षी नेता बंद हैं।

SK Gautam
Published on: 29 Oct 2019 9:08 PM IST
असामान्य हालातों के बीच कश्मीर पहुंचा यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल 
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटने के बाद यह पहला मौका है कि अब वहां किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जाने की इजाज़त मिली हो। यूरोपियन यूनियन के ये 27 सांसद कश्मीर के हालात का जायज़ा लेने आज श्रीनगर पहुंच रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले यूरोपीय सांसद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से भी मिले। धारा-370 के खत्म होने के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा है।

ये भी देखें : SHO की लापरवाही का आरोप, पत्रकार की हत्या

कश्मीर के हालत को लेकर यूरोपियन यूनियन की संसद में पिछले महीने चिंता जताई गई थी और कहा गया था कि वहां आम लोगों के बुनियादी हक़ जल्दी बहाल होने चाहिए। इन सांसदों को कश्मीर जाने की अनुमति ऐसे समय दी गयी है जब प्रमुख विपक्षी नेता बंद हैं।

कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं। वहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती की ओर से ट्वीट करते हुए उनकी बेटी ने लिखा है, 'उम्मीद करें कि उन्हें लोगों से, स्थानीय मीडिया से, डॉक्टरों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से बात करने का भी मौक़ा मिलेगा।

ये भी देखें : प्रेमी-युगल को परिवार वालों ने अपनाने से किया इंकार, फिर समाज की ये नई पहल

जम्मू-कश्मीर का मुद्दा और बाक़ी दुनिया के बीच ये जो लोहे का जो परदा पड़ा है उसे उठाने की ज़रूरत है और जम्मू-कश्मीर को संकट में धकेलने के लिए भारत सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story