TRENDING TAGS :
भारत पाक सीमा पर दिखे एफ-16 विमान, सुखोई और मिराज ने खदेड़ा
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला करने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमला किया था।
नई दिल्ली: भारतीय रडार ने आज सुबह भारतीय सीमा के पास पंजाब के खेमकरन सेक्टर में तीन बजे एक बड़ा यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) और चार पाकिस्तानी एफ-16 विमान में उड़ते देखे। भारत ने जवाब में सुखोई-30 और मिराज जेट विमान भेजे जिसके बाद पाकिस्तानी जेट वापस अपनी सीमा में चले गए।
ये भी पढ़ें—हमें सहयोग करें, हमारी शक्ति बढ़ाएं, आपकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते हैं: पीएम मोदी
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला करने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमला किया था। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला कर दिया था।
ये भी पढ़ें— लालू यादव की पार्टी RJD में बगावत, नाराज बेटे तेज प्रताप यादव ने बनाया नया मोर्चा