TRENDING TAGS :
सिंघु बॉर्डर दहला: SHO पर धारदार हथियार से हमला, दिल्ली पुलिस में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि एसएचओ पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गाड़ी छीनकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ उसके खिलाफ दो केस दर्ज किए घए हैं। एक लूटपाट और दूसरा हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। अब इस बीच राजधानी के सिंघु बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एसएचओ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। इसके साथ ही उसने पुलिस की गाड़ी छीनकर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि एसएचओ पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गाड़ी छीनकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ उसके खिलाफ दो केस दर्ज किए घए हैं। एक लूटपाट और दूसरा हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी किसान आंदोलन में शामिल
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले शख्स का नाम हरप्रीत सिंह है। यह किसान आंदोलन कर रहे किसानों में शामिल है। पुलिस ने इसको लेकर बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एसएचओ पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में एसएचओ बुरी तरह घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें...कोहरे में लिपटा उत्तर भारत: अचानक बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जानें अपने शहर का हाल
पुलिय के बयान के मुताबिक, आरोपी दिल्ली पुलिस के एसएचओ की गाड़ी छीनने की कोशिश कर रहा था और गाड़ी रोकते ही उनपर हमला बोल दिया। इसके बाद वह भागने लगा और पुलिस उसका पीछा कर रही थी, लेकिन वह गाड़ी छोड़ स्कूटी से भाग गया।
करीब तीन महीने से किसानों का आंदोलन
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। अब किसान संगठन देशभर में महापंचायत कर रहे हैं। किसानों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए बीजेपी ने मंगलावर को बड़ी बैठक बुलाई थी।
ये भी पढ़ें...किसान हिंसा का तलवारबाज: लाल किले पर मचाया उपद्रव, दिल्ली पुलिस के चढ़ा हत्थे
इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए थे। इसमें पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के नेताओं ने भी हिस्सा लिया था। बीजेपी ने नेताओं से कृषि कानूनों को लेकर लोगों की गलतफहमी दूर करने को कहा है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।