×

किसानों का Budget 2021: मिल सकता है ये तोहफा, पीएम किसान स्कीम होगा ऐलान

सरकार इस नए बजट में ग्रामीण विकास आवंटन में नए इजाफे की बात कर रही है। आपको बता दें कि पिछले सत्र 2019-2020 में करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये था जिसे इस नए सत्र 2020 -21 में बढ़ाकर 1.44 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

Shraddha Khare
Published on: 8 Jan 2021 6:31 PM IST
किसानों का Budget 2021: मिल सकता है ये तोहफा, पीएम किसान स्कीम होगा ऐलान
X

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को नया बजट पेश करेंगी। आपको बता दें कि इस 2020-2021 के इस नए बजट में सरकार पीएम किसान स्कीम में किसानों से जुड़े कई फायदों को पेश करेंगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। तीन कृषि कानूनों के चलते दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच इस नए बजट में किसानों के हित में कई बढ़ी घोषणाओं को लेकर आएगी। तो जानते हैं इस नए बजट में क्या फैसले हो सकते हैं।

सरकार बढ़ा सकती है यह राशि

केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6000 रुपये की किस्त को बढ़ा सकती है। इस बार के बजट में किसानों ने सरकार से इस बात की मांग की है यह किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि खेती के लिए अपर्याप्त है। इसमें इजाफा किया जाये। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019 -2020 में बजट एस्टीमेट करीब 1. 51 लाख करोड़ रुपये था लेकिन इस नए बजट सत्र 2020 -2021 में बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

पीएम किसान स्कीम में किया बदलाव

सरकार इस नए बजट में ग्रामीण विकास आवंटन में नए इजाफे की बात कर रही है। आपको बता दें कि पिछले सत्र 2019-2020 में करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये था जिसे इस नए सत्र 2020 -21 में बढ़ाकर 1.44 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। पीएम कृषि सिचाई योजना के तहत 2019 -20 में 9,682 करोड़ रुपये की राशि मिलती थी जिसे इस नए सत्र 2020 -21 में बढ़ाकर 11,127 करोड़ रुपये और पीएम फसल बीमा योजना के तहत 2019 -20 में 14,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2020 -21 में 15,695 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्लीः सरकार और किसानों के बीच आज होगी पांचवें दौर की बैठक

इस स्कीम की शुरुआत 2018 में हुई थी

पीएम किसान स्कीम योजना साल 1 दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत साल में तीन बार दो - दो हजार की किश्त के रूप में सालाना छह हजार रुपये केंद्र सरकार के खाते में भेजती है। आपको बता दें कि इसका फायदा सभी किसानों को मिलता है। इस योजना के तहत अप्रैल -जुलाई , अगस्त -सितंबर और दिसंबर - मार्च की अवधि में खाते में पैसे भेजे जाते हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला: सिविल सर्विसेज का जम्मू-कश्मीर कैडर खत्म

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story